
Jodhpur: कहीं मूसलाधार तो कहीं सिर्फ बौछारें
जोधपुर. जोधपुर समेत मारवाड़ के कई इलाकों में गुरुवार को अच्छी बारिश हुई। जोधपुर शहर में कहीं तो मूसलाधार से सडक़ों पर बाळे बह निकले तो कई इलाकों में बूंदाबांदी से सडक़ें ही गीली होकर रह गई। पावटा में जहां 12 मिलीमीटर बारिश हुई तो मण्डोर में मूसलाधार 50 मिमी पानी बरसा। बेरीगंगा और अरना-झरना से झरने फूटे पड़़े। रातानाडा व एयरफोर्स क्षेत्र में 14.2 मिमी बारिश हुई। जिले के शेरगढ़ में 96 मिमी पानी बरसा। ओसियां में एक और लूणी व बालेसर में आधा-आधा इंच बरसात हुई। नागौर के नावां में 85 मिमी पानी बरसा। बाड़मेर में गिड़ा और जैसलमेर में रामगढ़ में भी बारिश की सूचना है। पाली में कई जगह बादल जमकर बरसे। रायपुर, रानी, देसूरी, जैतारण, बाली और मारवाड़ जंक्शन में करीब एक इंच पानी बरस गया। जालोर और सिरोही में कुछ स्थानों पर हल्की बरसात हुई।
पावटा-मण्डोर मार्ग पर बहे बाळे
जोधपुर में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 26.8 व अधिकतम 31.8 डिग्री रहा। सुबह से ही उमस थी। दोपहर को घनघोर घटाएं छाने लगी और दो बजे से शाम तक रुक-रुक पानी बरसता रहा। पावटा से मण्डोर की तरफ बरसात की तीव्रता ज्यादा थी। इस रास्ते पर कई जगह सडक़ों पर आधा से एक फीट तक पानी भर जाने से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। शहर के भीतरी भागों में भी कभी तेज तो कभी धीमी बौछारें पड़ती रही। अन्य इलाकों में भी कहीं बौछारें तो कहीं तेजी से पानी बरसा।
रविवार तक है बरसात का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार बारिश का यह मौसम रविवार तक बना रहेगा। शुक्रवार को भी अच्छी बरसात की उम्मीद है। अगले सप्ताह आसमां में केवल बादलों की आवाजाही रहेगी।
Published on:
04 Sept 2020 11:54 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
