21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

कार में सवार होकर आई गैंग ने कर डाला ये कांड

गैंग काउंटर पर बैठे युवकों की आंखों में धूल झोंककर 45.120 ग्राम सोने के दो सैट चुरा ले गई

Google source verification

जोधपुर के मण्डोर थानान्तर्गत चतुरावता पुलिया के पास स्थित ज्वैलरी शॉप में आभूषण खरीदने आई तीन महिलाओं व तीन पुरुषों की गैंग काउंटर पर बैठे युवकों की आंखों में धूल झोंककर 45.120 ग्राम सोने के दो सैट चुरा ले गई। खुद के स्तर पर तलाश के बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ज्वैलर ने शनिवार को मामला दर्ज कराया है। मूलत भोपालगढ़ हाल चतुरावता पुलिया के पास निवासी श्रवणकुमार सोलंकी की श्रीकृष्णा ज्वैलर्स नामक दुकान है। गत गुरुवार दोपहर 12.10 बजे कार में सवार तीन महिलाएं व तीन पुरुष आभूषण खरीदारी करने अलग-अलग दुकान में आए। दुकान में श्रवण के भतीजे वासुदेव व महेन्द्र बैठे थे। दोनों ने उन्हें सोने व चांदी के आभूषण दिखाए। आरोपियों ने दोनों को बातों में उलझाया और 28.77 ग्राम सोने की रखड़ी का सैट व 16.35 ग्राम सोने का ब्रेसलेट चुरा लिया, जिसकी कीमत 1.60 लाख रुपए है। इनके जाने के बाद आभूषण संभाले तो रखड़ी सैट व ब्रेसलेट गायब देख सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले तो गैंग की हरकत सामने आ गई। ज्वैलर ने अपने स्तर पर गिरोह को तलाश करने का प्रयास किया, लेकिन पता नहीं लग पाया। इस पर वो शनिवार को मण्डोर थाने पहुंचा व मामला दर्ज कराया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है। ज्वैलर का कहना है कि पूरी गैंग कार टैक्सी में वहां आई थी। तीन महिलाएं व तीन पुरुष दुकान में घुसे थे। दो युवक बाहर रैकी कर रहे थे। वारदात के बाद सभी कार में बैठकर बनाड़ की तरफ निकल गए थे।

 

बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़