30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

जोधपुर हमराह : चांदपोल में खुशगवार मनोरंजक मस्ती भरी सुबह

जोधपुर.सुबह की खुशगवार फिजा,मंद-मंद बयार, वॉकिंग, जॉगिंग, खेल, गीत, संगीत, रोचक,मनोरंजक और ज्ञानवृद्धक कार्यक्रमों के संग सेहत की सुबह। संडे मॉर्निंग गुलाबी ठंड में कुछ एेसा ही खूबसूरत नजारा दिखा। किले की वादियों से घिरे इस इलाके में लोगों ने हमराह का खूब लुत्फ लिया। यहां जोधपुराइट्स ने फुल फ्री एंटरटेनमेंट - फुल एन्जॉयमेंट किया।

Google source verification

जोधपुर

image

MI Zahir

Nov 18, 2018

जोधपुर.राजस्थान पत्रिका की ओर से इस रविवार को फिर से उमंग..उल्लास और ऊर्जा की तरंगें बिखेरते हुए मस्ती व रोमांच का फ्री कार्निवाल यानी हमराह चांदपोल क्षेत्र में शानदार रहा। फ न व फिटनेस के कार्निवाल में सभी के लिए फ्री एंट्री रखी गई थी। इस दौरान चांदपोल पुलिस चौकी से विद्याशाला स्कूल तक थीम रोड बनी। यहां सुबह 6.30 से 8.30 बजे तक जोधपुर के हमराहियों ने बहुत सारी क्रिएटिव एक्टिविटी कीं।

वॉव फ्री एक्टिविटी जोन
इस थीम रोड को ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से व्हीकल फ्री घोषित किया गया था। व्हीकल फ्री रोड दरअसल एक्टिविटी फ्री रोड रही। यहां मॉर्निंग वॉकर्स के लिए नॉन फॉर्मल व फ्री एक्टिविटी जोन थे। बच्चों और युवा से लेकर बुजुर्ग, सभी ने एक्टिविटी जोन में पार्टिसिपेट किया। यहां 20 से अधिक एक्टिविटीज थी। करीब दो घंटे के दौरान थीम रोड पर 2० से अधिक एक्टिविटीज हुईं, जहां जोधपुराइट्स में जोश और उमंग का संचार हुआ। इसमें वॉकिंग और जॉगिंग के साथ पारंपरिक खेल का रोमांच आकर्षक रहा। बच्चों, युवाओं और महिलाओं के लिए स्केटिंग, सेल्फ डिफेंस, योगा, कराटे, बैडमिंटन, वेस्टर्न डांस, डोज बॉल, जिम्नास्टिक जैसे ईवंट भी भी शानदार रहे। छोटे बच्चों और महिलाओं ने म्यूजिकल चेयर जैसे मनोरंजक खेल खेला और विजेताओं को हाथों-हाथ पुरस्कार भी दिए गए। रंगोली व पेन्टिंग भी आकर्षक रही। बुजुर्गों के लिए स्वास्थ्य शिविर लगे, जहां उन्होंने फ्री में स्वास्थ्य जांच करवाई।

इनका विशेष सहयोग रहा
भारत सेवा संस्थान के नरपतसिंह कच्छवाह, अध्यात्म विज्ञान सत्संग केन्द्र चौपासनी के रामदयाल चौधरी, एक्यूप्रेशर के राजेन्द्र सांखला व किशनलाल प्रजापत, आरोग्य निदान केन्द्र के राजेश गुप्ता, रणछोड़ शहनाई वादन के राजेंद्र परिहार, स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता अभियान के सुरेंद्र भंडारी, पशुपति आर्ट स्कूल के अमित जोशी, हल्ला बोल मंच के अमित व्यास, अरविन्द अश्विनीकुमार जोशी, मैलोडी किंग्स ग्रुप के माजिद हुसैन सहित क्षेत्र के विभिन्न संस्थाओं का सहयोग रहा।