29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रियल एस्टेट जगत में कमाया नाम – हीरो ऑफ जोधपुर (कुशाल सांखला)

रियल एस्टेट जगत में कमाया नाम

2 min read
Google source verification
jodhpur : Hero Of Jodhpur Kushal Sankhla

बासनी/चौपासनी (जोधपुर).

महान सपने देखने वालों के सपने हमेशा पूरे होते हैं ।यह बात शहर के एक उद्यमी कुशाल सांखला पर सही बैठती है। अधिकांश लोगों के लिए आधुनिक दृष्टिकोण और पुरानी परंपराओं के बीच एक स्वस्थ संतुलन बनाए रखना मुश्किल है लेकिन रियल एस्टेट एंटरप्रेनर कुशाल एक ऐसे ही शख्स हैं जो आसानी से जीवन के इन दोनों पहलुओं का संतुलन बनाए हुए हैं।वे एक ओर व्यापारिक क्षेत्र में अपार्टमेन्ट्स तैयार कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर सामाजिक सरोकार को निभाते हुए आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों की मदद को हर समय तत्पर रहते हैं।

मदद के लिए हमेशा तैयार


28 अक्टूबर 1980 को बाड़मेर जिले के समदड़ी में जन्मे कुशाल ने जोधपुर आकर व्यापारिक कुशलता को साबित किया है। उनके माता-पिता रम्भादेवी और दीपचंद सांखला ने हमेशा उन्हें पढ़ाई के लिए प्रेरित किया। वहीं स्वास्थ्य जांच, रक्तदान शिविरों सहित गरीबों की मदद के लिए काम करने वाले कुशाल इसकी प्रेरणा का श्रेय अपने दादा केसरीमल सांखला को देते हैं।

गुजरात की ऊंझा मंडी से सीखी व्यापार की बारीकियां


व्यावसायिक विशेषता प्राप्त करने के लिए कुशाल व्यापार जगत का ककहरा सीखने के लिए गुजरात की ऊंझा मंडी गए। वहां सालभर व्यापार की बारीकियां सीखने के बाद 1997 में जोधपुर आए। यहां उन्होंने मंडोर मंडी में कमीशन एजेंट के रूप में काम किया। व्यापार के उतार-चढ़ाव के बीच समदड़ी में आवंटित पेट्रोल पंप की देखभाल के लिए जन्म स्थान चले गए। पंप का कामकाज व्यवस्थित करने के बाद वे लौटकर जोधपुर आ गए।

परिवार के साथ घूमना पसंद


जोधपुर लौटकर उन्होंने प्रॉपर्टी के व्यवसाय में बिल्डर के रूप में उतरने की सोची। इसके लिए उन्होंने वर्ष 2009 में पहला प्रोजेक्ट शुरु किया। इसकी सफलता के बाद उन्होंने अपने दूसरे प्रोजेक्ट को भी लोगों ने खूब सराहा। व्यवसाय के दौरान मिलने वाले खाली समय में वे परिवार के साथ घूमने जाना और बच्चों के साथ खेलना पसंद करते हैं।

Story Loader