17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कौन बना रहा जोधपुर में कार्टून सीरियल मोटू-पतलू का एनिमेशन, जानिए…एनिमेशन हब बनने की ओर सनसिटी का पहला कदम

कार्टून की दुनिया में मोटू-पतलू इन दिनों राष्ट्रीय स्तर पर बच्चों से लेकर बड़ों तक का पसंदीदा बना हुआ है। लेकिन आपको यह जानकार हैरानी होगी कि मोटू-पतलू का एनिमेशन इन दिनों जोधपुर में हो रहा है।

2 min read
Google source verification

image

Harshwardhan Singh Bhati

Sep 25, 2016

Jodhpur is Becoming Animation Hub

Jodhpur is Becoming Animation Hub

कार्टून की दुनिया में मोटू-पतलू इन दिनों राष्ट्रीय स्तर पर बच्चों से लेकर बड़ों तक का पसंदीदा बना हुआ है। लेकिन आपको यह जानकार हैरानी होगी कि मोटू-पतलू का एनिमेशन इन दिनों जोधपुर में हो रहा है।

माया डिजिटल स्टूडियो व निक चैनल के सहयोग से बन रहे मोटू-पतलू का एनिमेशन बनाने वाली टीम में यूं तो कई सदस्य हैं, लेकिन टीम के एक सदस्य सुभाष चौहान भदवासिया, जोधपुर के निवासी हैं। सुभाष जोधपुर में बैठकर ही मोटू-पतलू का एनिमेशन बना रहे हैं। इसके लिए इन्होंने एक अलग से टीम बना रखी है।

ये मोटू-पतलू में पहले एपिसोड से ही एनिमेशन का काम देख रहे हैं और पिछले साढ़े चार साल में करीब 200 से अधिक एपिसोड का हिस्सा बन चुके हैं।

बचपन के शौक और जिज्ञासा से बनाया मुकाम

चौहान बताते हैं कि वे बचपन में ही-मैन, मोगली, डक-टेल्स और मिकी माउस जैसे सीरियन देखा करते थे। इस दौरान उन्हें जिज्ञासा होती थी कि ये कार्टून सीरियल कैसे बनते हैं। कार्टून देखने के शौक और इन्हें बनाने की जिज्ञासा बाद में चलकर इन्हें क्रिएटिव फील्ड में ले आई और रोजगार का जरिया भी बनी।

इन्होंने एनिमेशन का कोर्स जयपुर से किया और अपने सफर की शुरुआत हैदराबाद में एक बड़ी एनिमेशन कंपनी से की। उन्होंने अन्य कई कंपनियों में भी कामे किया, लेकिन जोधपुर में रहकर एनिमेशन बनाने की चाहत उन्हें अपने घर ले आई और आज ये एनिमेशन की दुनिया में जोधपुर के लोगों को भी रोजगार दे रहे हैं।

दस से अधिक कार्टून सीरिज पर कर चुके हैं काम

सुभाष चौहान अभी तक दस से अधिक कार्टून सीरिज पर काम कर चुके हैँ। इनमें करीब 5 से अधिक सीरिज अंतरराष्ट्रीय स्तर की है। इनमें जंगल बुक, मार्बल की आयरन मैन, पीटर पैन, जैक, फ्रेंच की एक मूवी प्रोडिजिस में कार्टून की सीरिज में सदस्य के रूप में काम कर चुके हैं।

इसके अलावा राष्ट्रीय स्तर के शिवा, वीर और शेख-चिल्ली जैसी कई कार्टून सीरिज में भी काम कर चुके हैं। इनका सपना है कि जोधपुर में भी लोग एनिमेशन में रुचि लें और आगे आएं, ताकि इस क्षेत्र में भी युवाओं को जोधपुर में ही रोजगार मिल सके।