11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

रामकाज में आगे आया जोधपुर किन्नर समाज, रामसभा में 10 लाख की घोषणा

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व विहिप की टोलियां आज से घर घर जाकर करेंगी निधि संग्रहण

2 min read
Google source verification
रामकाज में आगे आया जोधपुर किन्नर समाज, रामसभा में 10 लाख की घोषणा

रामकाज में आगे आया जोधपुर किन्नर समाज, रामसभा में 10 लाख की घोषणा

जोधपुर. राम मंदिर निधि अभियान में रविवार से महाजनसंपर्क करने संघ व विहिप कार्यकर्ता टोलियां बना घर घर जाकर निधि संग्रहण करेगे। प्रान्त सहप्रचार प्रमुख हेमंत घोष ने बताया कि महानगर के तीन लाख घर में जाने के साथ ही हर तबके से मंदिर निर्माण के लिए सहयोग लिया जाएगा । हर टोली में महिलाओं की भागीदारी होगी । समिति अध्यक्ष पूर्व महापौर घनश्याम ओझा ने बताया कि डॉ गुलाम अली कामदार , दक्षिण महापौर वनिता सेठ ने भी निधि समर्पित की। निधि समर्पण के लिए केशव नगर व शास्त्री नगर में आयोजित भगवा वाहन रैली में युवतियों सहित विहिप कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कलश यात्रा में उमड़े रामभक्त
अभियान के जनजागरण के तहत बीजेएस स्थिति जोगमाया मन्दिर में सन्त राजाराम व सन्त कृपाराम के सान्निध्य में आयोजित रामसभा के दौरान 10 लाख की घोषणा हुई । संयोजक रणजीत सिंह ज्याणी ने बताया कि टेम्पू स्टैंड यूनियन की ओर से अध्यक्ष महेंद्र जोधा जालसू ने 1.51 लाख , प्रहलाद सिंह रिछपाल सिंह जोधा , इंदरसिंह रासलियावास पूर्व पार्षद नेन कंवर, सम्पत कंवर व हनुमान सिंह खांगटा ने निधि समर्पण किया । रामसभा से पूर्व कलश यात्रा निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने भागीदारी निभाई ।

सीए व एडवोकेट्स भी जुटे

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र समर्पण निधि अभियान में जोधपुर के प्रोफेशनल चार्टर्ड अकाउंटेंट, एडवोकेटस ने डोर टू डोर संपर्क किया। संपर्क टोली में सीए विष्णु डागा, मदन चांडक, बलवीर सिंह गहलोत, राजेश राठी ने भामाशाहों से चेक संग्रह कर संघ के प्रांत व्यवस्था प्रमुख पारस जैन को सुपुर्द किए ।

किन्नर समाज ने सौंपे 5.55 लाख
घण्टाघर में किन्नर समाज ने रामकाज में आगे आकर 5.55 लाख की निधि सौंपी। विहिप महानगर अभियान प्रमुख पंडित राजेश दवे के नेतृत्व में हुए जनसम्पर्क में किन्नर समाज की गादीपति सरोज मौसी, कली नूरी, शोभा, तमन्ना, रोशनी, पायल सुमन, बबली के सहयोग से 5.55 लाख रुपए की निधि अर्पित की ।

एक महीने का वेतन सौंपा
राष्ट्रीय सेविका समिति ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर निधि राशि संग्रहित की । प्रांत प्रचारिका रितु शर्मा व महानगर संयोजिका प्रीति गोयल ने बताया कि डॉ.वीणा जाजड़ा ( वरिष्ठ अध्यापिका) ने अपने 1 महीने का वेतन 51 हजार रुपए का चेक सौंपा । इस मौके पर पूरनसिंह शाहपुरा, शीतल सुराणा, गजेंद्र कँवर, पुष्पा जांगिड़, मनोहर सिंह टालनपुर, कंचन चारण व अविनाशजी खारा उपस्थित रहे।

मोटर मर्चेन्ट हॉल में सौंपा 12.51 लाख का चेक

जोधपुर मोटर मर्चेन्ट्स एसोसिएशन हॉल में संस्था और सदस्यों के ओर से एकत्र बारह लाख 51 हजार ) का चेक राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र की निधि में समर्पण किया गया । कार्यक्रम में प्रान्त प्रचारक योगेन्द्र, हेमन्त घोष, उपमहापौर दक्षिण और संस्था के सहसचिव किशनलाल लढ्ढा, अध्यक्ष सोहनलाल मंत्री , सचिव महेश मेहता , उपाध्यक्ष अनिल सिंघवी , कोषाध्यक्ष रामलाल अग्रवाल व कार्यकारिणी सदस्यों की उपस्थिति में चेक सौंपा गया।