
गौरतलब है कि सूर्यकांता व्यास जोधपुर की सबसे चर्चित महिला राजनीतिज्ञों में से एक हैं। वे सूरसागर विधानसभा सीट से तीन बार की विधायक रह चुकी हैं।
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और पूर्व विधायक सूर्यकांता व्यास के बीच अदावत विधानसभा चुनाव से ऐन पहले खुलकर सामने आई थी। शुरुआत शेखावत के उस बयान से हुई थी जिसमें उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में एक सवाल के जवाब में कहा था, "कैलाश मेघवाल और सूर्यकांता व्यास दोनों की उम्र अब 90 के करीब पहुंच गई है। यह मैं नहीं कह रहा मुंशी प्रेमचंद ने अपनी एक स्टोरी में लिखा था कि बुढ़ापा बहुधा बचपन की पुनरावृति होती है। बचपन में ऐसी गलतियां हो जाती है।"
यह भी पढ़ें : राजस्थान के CM भजन लाल शर्मा आज जा रहे दिल्ली, जानें 'अचानक' क्यों बना प्रोग्राम?
उन्होंने आगे कहा था, 'गजेंद्र सिंह शेखावत मेरे बेटे के बराबर हैं और जो वे कह रहे हैं वह अच्छा है या नहीं यह तो उनको सोचना चाहिए। वो केंद्रीय मंत्री हैं, उनको यह बात तो सोचनी चाहिए। अगर उनको यह बात शोभा देती है तो ठीक है। उनका जन्म भी नहीं हुआ तब से मैं पार्टी में हूं।'
यह भी पढ़ें : राजस्थान में सबसे बड़ा उलटफेर! इस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने ही ज्वाइन कर ली दूसरी पार्टी
इधर, हाल ही में शेखावत के विरोध में सड़क तक उतर आए भाजपा के शेरगढ़ विधायक बाबू सिंह राठौड़ के तेवर भी बदले-बदले से। चुनावी सभाओं में वे शेखावत और उनके अब तक के सांसद कार्यकाल की तारीफ़ करते नहीं थक रहे हैं। केंद्रीय मंत्री शेखावत की मौजूदगी में रविवार को हुए एक कार्यक्रम में राठौड़ ने खुद को शेखावत का छोटा भाई बताया और कहा कि हमें खुशी है कि जोधपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए शेखावत जी ने अपना पूरा योगदान दिया है। काम कराने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखी है। वो अब हिंदुस्तान में टॉप पांच मंत्रियों में आते हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि वे जीत की हैट्रिक लगाएंगे।
जोधपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस ने करण सिंह उचियारड़ा को मैदान में उतारा है। जबकि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर भाजपा ने तीसरी बार भरोसा जताकर टिकट थमाया है। इससे पहले शेखावत जोधपुर लोकसभा सीट से वर्ष 2014 और 2019 का लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं।
Published on:
18 Mar 2024 10:15 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
