
jodhpur,jodhpur news,JDA news,problem news,latest news
शहर के डीडीपी नगर व मधुबन कॉलोनी आवासीय योजना की मुख्य सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग-65 पाली रोड से जोडऩे के मामले में जोधपुर विकास प्राधिकरण घोर अनदेखी सामने आई है।
इस मामले को जेडीए की ओर से 15 साल से अनदेखा किया जा रहा है।चौंकाने वाली बात यह है कि सांसद गजेन्द्रसिंह शेखावत, विधायक कैलाश भंसाली भी इस मामले को सरकार तक लिखकर भेज चुके हैं।
जेडीए को भी कई बार पत्र भेज चुके हैं, लेकिन जेडीए के अफसर सुनवाई नहीं कर रहे हैं। जबकि इस सड़क को राजमार्ग से जोडऩे संबंधी तमाम अड़चने दूर हुए कई साल हो चुके।
जेडीए के अफसरों और जेडीए अध्यक्ष की ओर से जनता की बड़ी पीड़ा को नजरअंदाज करने के कारण शहर के भाजपा नेताओं को एक बार फिर सरकार का सरकार का दरवाजा खटखटकाना पड़ा है।
शहर विधायक कैलाश भंसाली ने भी जेडीए अध्यक्ष को पत्र लिखकर मधुबन की मुख्य सड़क को राजमार्ग से जोडऩे का पूरजोर आग्रह किया है। विधायक ने पत्र में बताया कि इस सड़क को राजमार्ग से जोड़ देने से 30 हजार लोगों को राहत मिलेगी। विधायक ने पत्र की प्रति मुख्यमंत्री को भेजी है।
भाजपा के वार्ड 26 के अध्यक्ष नारायणलाल शर्मा ने भी मुख्यमंत्री को चिट्टी लिखकर जेडीए अफसरों की अनदेखी की पोल खोली है। पत्र में मुख्यमंत्री के 3 साल पुराने उस आदेश का हवाला भी दिया गया है, जिसमें मुख्यमंत्री कार्यालय से उक्त सड़क को राजमार्ग से जोडऩे के आदेश दिए गए थे।
सभी विभागों की सहमति, फिर भी रोडा
विधायक के पत्र के अनुसार के मधुबन कॉलोनी की मुख्य सड़क को राजमार्ग से जोडऩे के लिए राज्य सरकार, राजस्थान आवासन मंडल, वन विभाग की ओर से लिखित में सहमति प्रदान की जा चुकी है। इसके बावजूद जेडीए की ओर से इस सड़क को राजमार्ग से जोडऩे का कार्य अटकाया जा रहा है।
जेडीए का रटारटाया जवाब
इस मामले में जेडीए आयुक्त दुर्गेश बिस्सा से जानकारी चाही तो उन्होंने बताया कि मधुबन कॉलोनी की मुख्य सड़क को राजमार्ग से जोडऩे के पेडिंग मामले के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
बिस्सा के इस जवाब से ही साफ हो गया कि जेडीए के अफसर कितने लापरवाही से काम कर रहे हैं। उन्हें जनता के इतने बड़े मामले की जानकारी तक नहीं है।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
