6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राष्ट्रपति की सुरक्षा के अचूक बंदोबस्त, 2500 पुलिसकर्मी तैनात, पुलिस लाइन में ब्रीफिंग

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस के अचूक बंदोबस्त किए गए हैं। पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर के अलावा राज्यभर के पच्चीस सौ पुलिस अधिकारी व जवान सुरक्षा में तैनात किए गए हैं। इनमें सात आइपीएस अधिकारी शामिल हैं। पुलिस ने गुरुवार को वायुसेना स्टेशन से सर्किट हाउस और दोनों कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व कारकेड की रिहर्सल की।

2 min read
Google source verification
jodhpur on high security due to president ram nath kovind visit

राष्ट्रपति की सुरक्षा के अचूक बंदोबस्त, 2500 पुलिसकर्मी तैनात, पुलिस लाइन में ब्रीफिंग

जोधपुर. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस के अचूक बंदोबस्त किए गए हैं। पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर के अलावा राज्यभर के पच्चीस सौ पुलिस अधिकारी व जवान सुरक्षा में तैनात किए गए हैं। इनमें सात आइपीएस अधिकारी शामिल हैं। पुलिस ने गुरुवार को वायुसेना स्टेशन से सर्किट हाउस और दोनों कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व कारकेड की रिहर्सल की।

भारतीय वायुसेना के विमान से जोधपुर पहुंचने वाले हैं देश के राष्ट्रपति, यह रहेगा उनका कार्यक्रम

पुलिस कमिश्नर प्रफुल्ल कुमार ने राष्ट्रपति की जोधपुर यात्रा के सुरक्षा बंदोबस्त के आदेश जारी किए। पुलिस उपायुक्त पूर्व व पश्चिम के अलावा एसपी स्तर के पांच अधिकारी भी सुरक्षा जिम्मा संभालेंगे। इनके अलावा, चौदह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ३० उपाधीक्षक, ३८ निरीक्षक, ७७ एसआई/एएसआई और २०३६ सिपाहियों की ड्यूटी लगाई गई है। सुरक्षा इंतजामों को पांच भागों में बांटा गया है। वायुसेना स्टेशन के अंदर, बाहर व फनल एरिया। दूसरा कारकेड। तीसरा विश्राम स्थल, कार्यक्रम स्थल के अंदर व बाहर। चौथा रूट लाइनिंग, यातायात व पार्र्किंग और बहुमंजिला इमारतें। पांचवें स्तर पर आपाताकलीन व्यवस्थाओं को शामिल किया गया है।

राष्ट्रपति के दौरे के चलते सालों बाद सुधर रही शहर के एक हिस्से की तस्वीर, काफिले के रास्ते की बदल रही सूरत

पुलिस उपायुक्त (पूर्व) धर्मेन्द्र यादव वायुसेना स्टेशन, आइपीएस व एसपी (जीआरपी) ममता राहुल, आइपीएस विनीत राठौड़ कारकेड प्रभारी, डॉ तेजराजसिंह खरोडि़या एम्स और पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) प्रीति चन्द्रा हाईकोर्ट के नए भवन की सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे। हाईकोर्ट में कार्यक्रम को दो भागों में बांटा गया है। लोकार्पण स्थल व भवन की सुरक्षा का जिम्मा आइपीएस मनीष अग्रवाल व कार्यक्रम स्थल व सम्पूर्ण हाईकोर्ट परिसर की सुरक्षा डॉ रामेश्वरसिंह के जिम्मे रहेगी।

जोधपुर में राष्ट्रपति आगमन को लेकर जमकर हो रही तैयारियां, पीडब्ल्यूडी, निगम व जेडिए सभी विभाग साथ कर रहे काम

वायुसेना स्टेशन से सर्किट हाउस तक कारकेड रिहर्सल पुलिस लाइन के मैदान में गुरुवार सुबह से अपराह्न तक अधिकारियों व जवानों को वीवीआइपी ड्यूटी के संबंध में ब्रीफिंग की गई। सभी को ड्यूटीस्थल पर अपनाए जाने वाले बिन्दुओं के बारे में जानकारी दी गई। फिर सभी को ड्यूटीस्थल भेजा गया। देर शाम वायुसेना स्टेशन से सर्किट हाउस तक वीवीआइपी विजिट की कारकेड यानि काफिले की रिहर्सल कर सुरक्षा बंदोबस्त जांचे गए। सुरक्षा संबंधी पूर्वाभ्यास भी किया गया। अब शुक्रवार सुबह वायुसेना स्टेशन से सर्किट हाउस, एम्स व हाईकोर्ट के नए भवन तक कारकेड रिहर्सल की जाएगी।

राजस्थान हाईकोर्ट के नए भवन के उद्घाटन के साथ ही पश्चिमी राजस्थान की इस सबसे बड़ी कॉलोनी में आया बूम

यातायात व्यवस्था गड़बड़ाई
कारकेड रिहर्सल के दौरान पुलिस ने वायुसेना स्टेशन सर्किल से सर्किल हाउस तक एक तरफा यातायात रोक दिया। जिससे वाहनों की लम्बी कतारें लग गईं। कारकेड रिहर्सल पूरी होने पर यातायात खोला गया तो काफी देर तक सुचारू नहीं हो सका। इस दौरान वाहनों में सवार आमजन परेशान हुए।