6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लॉक डाउन में बिना मास्क झुण्ड में बैठे सात गिरफ्तार, यहां ट्रक चालक भी हो रहे हैं परेशान

डांगियावस थाना पुलिस ने लॉक डाउन के बावजूद बिसलपुर कस्बे के मुख्य बाजार में बिना मास्क व झुण्ड बनाकर बैठे सात युवकों को गुरुवार को गिरफ्तार किया। इनके खिलाफ एफआइआर भी दर्ज की गई। थानाधिकारी लीलाराम के अनुसार लॉक डाउन की पालना कराने को लेकर गश्त के दौरान बिसलपुर के मुख्य बाजार में कुछ युवक बनाकर बैठे नजर आए।

less than 1 minute read
Google source verification
jodhpur police arrested people for not wearing masks in lockdown

लॉक डाउन में बिना मास्क झुण्ड में बैठे सात गिरफ्तार, यहां ट्रक चालक भी हो रहे हैं परेशान

जोधपुर. डांगियावस थाना पुलिस ने लॉक डाउन के बावजूद बिसलपुर कस्बे के मुख्य बाजार में बिना मास्क व झुण्ड बनाकर बैठे सात युवकों को गुरुवार को गिरफ्तार किया। इनके खिलाफ एफआइआर भी दर्ज की गई। थानाधिकारी लीलाराम के अनुसार लॉक डाउन की पालना कराने को लेकर गश्त के दौरान बिसलपुर के मुख्य बाजार में कुछ युवक बनाकर बैठे नजर आए। इन्होंने मास्क भी नहीं पहन रखा था। पुलिस ने लॉक डाउन का उल्लंघन, आपदा अधिनियम एक्ट व महामारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। जिसके तहत बिसलपुर निवासी ओमप्रकाश पुत्र लादूराम जाट, दिनेश पुत्र हरदानराम बिश्नोई, मुन्नाराम पुत्र कुनाराम जाट, अशोक पुत्र पूनाराम वाल्मिकी, जितेन्द्र पुत्र सुखाराम वाल्मीकि व कलाराम पुत्र गोविंदराम वाल्मीकी और बीनावास निवासी रमेश पुत्र कंवराराम सरगरा को गिरफ्तार किया गया।

लॉक डाउन में फंसे 20 ट्रक चालक
अलवर से आए करीब 20 ट्रक चालक पिछले करीब एक माह से जोधपुर में फंसे हैं। इनकी गाडिय़ां मंडोर नौ मिल स्थित अंग्रेजी शराब गोदाम के बाहर खड़ी हैं। 16 मार्च को यह लोग अलवर से सरकारी शराब की सप्लाई लेकर आए थे। तब से अभी तक जोधपुर में फंसे हैं। इनका कहना है कि गाडिय़ां पूरी खाली हो तो वे वापस जाए। ट्रक चालक मनमोहन ने कहा कि अब तो घर वाले भी चिंता करते है। फोन कर उन्हें आश्वासन देते है कि हम ठीक है। ट्रक चालक गोविन्दसिंह ने बताया कि कई दानदाता खाने के पैकेट लेकर आते है लेकिन रोज-रोज पुड़ी सब्जी अच्छी नहीं लगती। इसलिए अब खुद ही बनाकर खा रहे हैं।