जोधपुर. रेलवे स्टेशन परिसर में बुधवार को ‘आइ लव सनसिटी’ सेल्फी पॉइन्ट का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर जेडीए अध्यक्ष प्रो. डॉ. महेन्द्र राठौड़, डीआरएम रेलवे गौतम अरोड़ा, निदेशक वित्त टीडी शर्मा, प्राधिकरण अभियन्ता बीएल चौधरी मौजूद रहे। भारतीय रेल द्वारा इस साल किए गए स्वच्छता सर्वेक्षण में पूरे भारत में स्वच्छता की दृष्टि से जोधपुर रेलवे स्टेशन पहले स्थान पर रहा है। जोधपुर विकास प्राधिकरण की ओर से जोधपुर रेलवे स्टेशन उकेरी गई पाबूजी की फड़ भी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है।