जोधपुर।
राष्ट्रीय करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेवसिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में बुधवार को जोधपुर स्वत: स्फूर्त बंद रहा। आवश्यक सेवाओं को छोड़ सभी दुकानें व बाजार और पेट्रोल पम्प बंद रहे। शहरी परिवहन के संसाधनों का संचालन भी शाम तक नहीं हुआ। सर्व समाज संघर्ष समिति के बैनर तले करणी सेना के समर्थकों ने जगह-जगह विरोध प्रदर्शन कर टायर जलाए। अपराह्न में रैली निकालकर जिला कलक्टर कार्यालय पहुंचे, जहां एडीएम को राज्यपाल के नाम विभिन्न मांगों का ज्ञापन सौंपा।
समिति के बैनर तले करणी सेना के समर्थकों ने जोधपुर बंद का आह्वान किया था। सुबह से ही प्रमुख बाजार में दुकानों के शटर नहीं खुले। सुबह 10 बजे इक्का-दुक्की दुकानें खुलनी शुरू हुईं, लेकिन बंद समर्थकों की टोलियों को घूमते देख शटर नीचे हो गए। सुबह 11.30 बजे तक सम्पूर्ण बाजार बंद हो गए। जो शाम पांच बजे तक बंद रहे।
बंद समर्थक दोपहर में प्रमुख रेलवे स्अेशन पहुंच गए, जहां प्लेटफॉर्म संख्या-1 पर विरोध प्रदर्शन किया। कुछ युवक रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर नारेबाजी करने लगे। आरपीएफ व जीआरपी ने समझाइश कर सभी को बाहर निकाला। इस दौरान किसी ट्रेन की आवाजाही नहीं होने से ट्रेन बाधित नहीं हुई। समर्थकों की भीड़ की वजह से रेलवे स्टेशन के प्रमुख द्वार पर किसी ने गेट का कांच फोड़ दिया। इस संबंध में फिलहाल कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया। स्कूल व कॉलेज हमेशा की तरफ खुले। हालांकि निजी स्कूलों ने लंच के बाद छात्र छात्राओं को घर भेजना शुरू कर दिया।
समिति की प्रमुख मांगें
– हत्याकाण्ड के सभी आरोपी और साजिशकर्ताओं को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर फास्टट्रैकक्कोर्ट में ट्रायल करवाकर फांसी दिलाई जाए।
– मृतक के परिजन को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता और आश्रित को सरकारी नौकरी दी जाए।
– मृतक के परिजन को माकूल सुरक्षा उपलब्ध करवाई जाए।