21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कीबोर्ड प्लेयर अजय का कायल है पूरा बॉलीवुड, अपने शोज में नेहा कक्कड़ भी रखती है साथ

सनसिटी बॉलीवुड स्टार्स की फेवरिट डेस्टिनेशनस में शुमार है। यहां का टैलेंट भी बॉलीवुड का खास कहा जाए तो अतिश्योक्ति नहीं होगी। लक्ष्मीनगर निवासी अजय सोनी अपनी प्रतिभा से बॉलीवुड को थिरका रहे हैं। कीबोर्ड प्लेयर अजय ने अपने हुनर के चलते बॉलीवुड इंडस्ट्री में सभी का दिल जीत लिया है।  

2 min read
Google source verification
bollywood keyboard player ajay soni

Jodhpur's Ajay playing keyboard with Singer Neha Kakkar

जेके भाटी/जोधपुर. सनसिटी बॉलीवुड स्टार्स ( bollywood stars ) की फेवरिट डेस्टिनेशनस में शुमार है। यहां का टैलेंट भी बॉलीवुड का खास कहा जाए तो अतिश्योक्ति नहीं होगी। लक्ष्मीनगर निवासी अजय सोनी अपनी प्रतिभा से बॉलीवुड को थिरका रहे हैं। कीबोर्ड प्लेयर अजय ने अपने हुनर के चलते बॉलीवुड इंडस्ट्री में सभी का दिल जीत लिया है। इसके बूते ही वे अमेरिका, कनाडा, बैंकॉक, साउथ अफ्रीका, दुबई, आबूधाबी व मस्कट आदि देशों में कई शोज में परफॉर्म कर चुके हैं। अब जल्द ही मशहूर गायक तलत अजीज के साथ लंदन में शो करने की तैयारियों में जुटे हुए हैं।

एेसे शुरू हुआ सफर
अजय ने बताया कि म्यूजिक का शौक 6 साल की उम्र से ही था। परिवार में म्यूजिक लाइन में परिवार से मेरे अलावा कोई नहीं हैं। परिवार में माता-पिता, भाई-भाभी व छोटा भाई हैं। पिता शिवकुमार सोनी सहित पूरा परिवार ज्वैलरी के बिजनेस में हैं। पढ़ाई के बाद परिजनों के कहने पर पारिवारिक बिजनेस में साथ दिया और दो साल तक ज्वैलरी का काम भी सीखा। लेकिन उसमें मन नहीं लगा। वहीं संगीत अपनी ओर लगातार खींचता रहा। संगीत में प्रोफेशनल शुरुआत जोधपुर से ही हुई। प्रख्यात भजन गायक मोइनुद्दीन मनचला व प्रकाश माली आदि कलाकारों के साथ जोधपुर में रहते हुए कीबोर्ड बजाया। फिर कुछ अलग करने की मंशा के चलते दिसंबर 2015 में मुम्बई आ गया। यहां आने के बाद अजय ने फिर मुड़ कर नहीं देखा। यहां लगातार काम मिलने से वे कई कलाकारों के साथ काम करते रहे। पिछले डेढ़ साल से बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ के साथ कीबोर्ड वादन कर रहे हैं।

जाकिर हुसैन के साथ वादन का सपना
अजय ने संगीत की शिक्षा जोधपुर के अमजद अली खान से ली है। मुम्बई में सांरगी नवाज दिलशाह से संगीत की बारीकियां सीखीं। दिलशाह ने ही अतुल रणिंगा से अजय का परिचय करवाया। इसके बाद अजय ने अतुल से वेस्टर्न म्यूजिक सीखा। अजय ने बताया कि उनका तरीका अनूठा होने के कारण संगीत के क्षेत्र में उनकी अलग पहचान है। यही कारण है कि अन्य कलाकार उन्हें अपने साथ रखते हैं। इन कलाकारों में तलत अजीज, अनूप जलोटा, कविता कृष्णामूर्ति, सुरेश वाडेकर, सुखविंदर सिंह, सलीम-सुलेमान, सतीश देहरा, नेहा कक्कड़ व आतिफ असलम आदि प्रमुख हैं। अजय ने बताया कि उनका सपना उस्ताद जाकिर हुसैन के साथ कीबोर्ड बजाने का है।


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग