23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

HANDICRAFT– हॉलीवुड में भी जोधपुर के हैण्डीक्राफ्ट का डंका

कई विदेशी मूवीज व सीरियल्स में जोधपुर के सजावटी हैण्डीक्राफ्ट हथियारो की भारी डिमांड

2 min read
Google source verification

जोधपुर

image

Amit Dave

Sep 26, 2023

HANDICRAFT-- हॉलीवुड में भी जोधपुर के हैण्डीक्राफ्ट का डंका

HANDICRAFT-- हॉलीवुड में भी जोधपुर के हैण्डीक्राफ्ट का डंका

जोधपुर।

जोधपुर के हैण्डीक्राफ्ट प्रोडक्ट्स विश्व मानचित्र पर छाए हुए है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि घरेलू बाजार व बॉलीवुड में ही नहीं, बल्कि हॉलीवुड में बनने वाली अधिकांश ऐतिहासिक फिल्मों व धारावाहिकों में दिखने वाले सजावटी हैण्डीक्राफ्ट हथियार जोधपुर में बनकर निर्यात किए जाते है । हाल ही में आई हॉलीवुड मूवी नेपोलियन में भी जोधपुर में बने सजावटी व बिना धार वाले हैण्डीक्राफ्ट हथियारों को प्रदर्शित किया गया है । इस प्रकार के हैण्डीक्राफ्ट्स आयटम्स की विदेशों में खूब डिमांड है ।

--

विदेशी सैन्य समारोह भी काम में आते है

यूरोप व अमरीकी देशों की सेनाओं में मिलिट्री डे, एयरफरेर्स डे, स्वोर्ड ऑफ ऑनर, गार्ड ऑफ ऑनर आदि सैन्य समाहरोहों में जोधपुर से बने सजावटी हथियार काम में लिए जाते है । इसके अलावा विदेशों के कई फॉर्महाउस, होटल्स, रिजॉर्ट्स व घरो में भी इन्हें सजाकर रखा जा रहा है ।

---

निर्यात में दिक्कतें भी

वर्ष 2006 से पहले राज्य सरकार लाइसेंस प्रणाली के जरिए बिना धार व डेकोरेटिव हथियारों के व्यवसाय की इजाजत देती थी । वर्ष 2006 के बाद से इसे राजस्थान सरकार ने लाइसेंस फ्री कर दिया था । लेकिन दिल्ली से इन उत्पादों को भेजने में राज्य सरकार के लाइसेंस न होने के अभाव में कस्टम क्लीयरेंस में दिक्कतें आ रही है । इस कारण शिपमेंट महिनों तक कस्टम्स क्लीयरेंस में अटका रहता है । जोधपुर हैण्डीक्राफ्ट्स एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन की ओर से समस्या के समाधान के लिए दिल्ली कस्टम्स सहित राज्य सरकार के समक्ष यह मामला रखा गया है।

---

सजावटी हथियारों जैसे उत्पादों की जर्मनी, अमरीका सहित विश्व के 29 देशों में पिछले कुछ वर्षो में तेजी से डिमांड बढी है

।भरत दिनेश, अध्यक्ष

जोधपुर हैण्डीक्राफ्ट्स एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन

--

हमारे यहां से डेकोरेटिव हथियार आदि विदेशों में निर्यात किए जा रहे है। जिनका विदेशी सैन्य समारोहों, हॉलीवुड फिल्मों, सीरियल्स में उपयोग किया जा रहा है।

अरविन्द चौहान,

डेकोरेटिव हथियार निर्माता व निर्यातक