24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

‘नाटी पिंकी की लंबी लव स्टोरी’ में आशा चाची बनी हैं जोधपुर की नीलम लूंकड़

जोधपुर( jodhpur news current news ) .बॉलीवुड ( film news ) और टेलीवुड ( telewood ) में एक चेहरा ब्लूसिटी का नाम खूब रोशन कर रहा है। वो नाम है नीलम लूंकड़ ( Neelam Lunkar ) का। जोधपुर की बहू नीलम 'नाटी पिंकी की लंबी लव स्टोरी' ( tv Serial ) में आशा चाची का कैरेक्टर निभा रही हैं। पहले वे नीलम गुप्ता थीं ( interview in Hindi ) । जोधपुर के सूर्यप्रकाश लूंकड़ से सन 2011 में शादी होने के बाद नीलम लूंकड़ ( Film director ) के रूप में 'जोधपुर की बहू' हो गईं ( latest NRI news in hindi )।

Google source verification

जोधपुर

image

MI Zahir

Feb 23, 2020

एम आई जाहिर / जोधपुर ( jodhpur news current news ). लाइमलाइट वल्र्ड बॉलीवुड ( film news ) की मायानगरी में महीपाल, सज्जन,ओमशिवपुरी, जयदेव व श्रीराम बोहरा की परंपरा को आगे बढ़ाने में ट्रिपल सी ( कल्चरल कैपिटल सिटी ) जोधपुर के फनकारों ने अहम रोल निभाया है। इस कड़ी में इन दिनों एक और चेहरा बॉलीवुड ( Bollywood ) और टेलीवुड ( telewood ) में ब्लूसिटी का नाम रोशन कर रहा है। ये हैं टीवी सीरियल ‘नाटी पिंकी की लंबी लव स्टोरी’ ( tv Serial ) में चुलबुली और तेजतर्रार आशा चाची का कैरेक्टर निभा रहीं नीलम लूंकड़ ( Neelam Lunkar ) । पहले वे नीलम गुप्ता थीं। जोधपुर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड निवासी यूएसए-एनआरआई सूर्यप्रकाश लूंकड़ से सन 2011 में शादी होने के बाद नीलम लूंकड़ ( Neelam Lunkar ) के रूप में ‘जोधपुर की बहू’ हो गईं ( latest NRI news in hindi )।

रंगकर्म के रियाज और तालीम की बात करें तो वे एनएसडी नई दिल्ली से पासआउट हैं। नीलम लूंकड़ ने भारतेन्दु नाटक अकादमी लखनऊ और नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से ग्रेजुएशन और फिर नेशनल रैपेट्री के तौर पर काम किया। उन्होंने 50 नाटकों का निर्देशन और 40 नाटकों में अभिनय किया है। वहीं आईआईटी कानपुर,आईआईएम लखनऊ , दिल्ली यूनिवर्सिटी और देश भर के कॉलेजों में वर्कशॉप्स किए हैं। वे वॉइस ऑफ जोधपुर के फिनाले में दो बार निर्णायक रहीं।

हिदायतकारी और अदाकारी

ब्लूसिटी की नीलम लूंकड़ ने फिल्मों, सीरियल्स और वेब सिरीज में भी काम किया है। उन्होंने सन 1996 में आला अफसर सीरियल में काम कर अदाकारी की दुनिया में कदम रखा था। यह सीरियल लखनऊ दूरदर्शन पर प्रसारित हुआ था। वेब सिरीज काफिर में जेल वार्डन, बॉम्बे बेगम में रियल एस्टेट एजेंट सुल्ताना के रूप में उनकी बेमिसाल अदाकारी की। वहीं फिरोज अब्बास खान के साथ मैं कुछ भी कर सकती हूं-सीजन 3 सीरियल में गांव की करप्ट लीडर विनोदिनी के किरदार में 27 एपिसोड किए। उन्होंने तिग्मांशु धूलिया के साथ सन 2011 में रिलीज हुई फिल्म साहेब बीवी और गैंगस्टर पार्ट-1 में सहायक निर्देशक ( Film director ) के रूप में काम किया है। वहीं कॉमेडी फिल्म अर्जुन पटियाला में उन्होंने वरुण शर्मा की पत्नी का किरदार निभाया। फिल्म पानसिंह तोमर में उनका पोस्ट प्रोडक्शन का कार्य भी प्रशंसनीय रहा। स्विट्जरलैंड और फ्रांस के जॉइंट प्रोजेक्ट के तहत बन रही इंटरनेशनल फिल्म ‘ओमाया’ में वे हीरो की मां की भूमिका में हैं। इस फिल्म का पहला शिड्यूल पूरा हो गया है।

-नीलम लूंकड़ से बातचीत ( interview in Hindi )-

पत्रिका-डायरेक्टर के तौर पर किसी स्क्रिप्ट का सलक्शन करते वक्त आपके जेहन में क्या बात रहती है?

नीलम-मैं ऐसी कहानियां चुनती हूं कि जो किसी भी तरह से सवाल उठाएं। उसमें दर्शक के सामने कुछ बात हो। वह सवाल उठाए कि क्या सही है और क्या गलत है। इसमें संवेदनशीलता महत्वपूर्ण है।

पत्रिका-यहां एक अदाकार के रूप में आपका अपने बारे में क्या कहना है?

नीलम-अभिनय में कम ऑप्शन होते हैं। हर बार नया डायरेक्टर मिलता है। वहां किसी ने हमें अदाकारी के लिए चुना है।

पत्रिका- ‘नाटी पिंकी की लंबी लव स्टोरी’ सीरियल की आशा चाची के किरदार के बारे में आप क्या कहेंगी?

नीलम-मैंने अब तक संजीदा किरदार ही निभाए हैं। मुझे जब यह रोल मिला तो मैं चौंक गई थी। इसमें यह मजाकिया और चालाक कैरेक्टर है। थोड़ा सा फनी और थोड़ा वैम्पटाइप। पहले सोचा कि कर पाऊंगी या नहीं, लेकिन प्रोडक्शन का कहना था कि मैं इस कैरेक्टर में एकदम फिट हूं। आज लोग पसंद कर रहे हैं।