
HANDICRAFT में जोधपुर की बादशाहत कायम
जोधपुर।
एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल फोर हैण्डीक्राफ्ट (ईपीसीएच) की ओर से मंगलवार को नई दिल्ली में अशोका होटल में आयोजित ईपीसीएच के 23वें अवार्ड समारोह में जोधपुर के 5 हैण्डीक्राफ्ट निर्यातकों को सम्मानित किया जाएगा। ईपीसीएस के डायरेक्टर जनरल डॉ राकेश कुमार ने बताया कि केंद्रीय वस्त्र मंत्री पीयूष गोयल के मुख्य आतिथ्य में वर्ष 2017-18 व 2019 के लिए निर्यातकों को अलग-अलग कैटेगरी में अवार्ड दिए जाएंगे।
-----
इनको मिलेंगे अवार्ड
- राधेश्याम रंगा- वर्ष 2017-18 के लिए एक्सपोर्ट अवार्ड पाने वालों में वुडनवेयर कैटेगरी में लटियाल हैण्डीक्राफ्ट के राधेश्याम रंगा को गोल्ड अवार्ड दिया जाएगा।
- खेमचंद खत्री- मिसलेनियस कैटेगरी में खेमचंद हैण्डीक्राफ्ट के खेमचंद खत्री को गोल्ड ट्रॉफी के लिए चुना गया है।
- गौरव जैन- वर्ष 2018-19 की अवार्ड सूची में वुडनेवयर कैटेगरी में बसंत हैण्डीक्राफ्ट के गौरव जैन को अवार्ड दिया जाएगा। बसंत हैण्डीक्राफ्ट को नॉर्दन वेस्टर्न रीजन अवार्ड से भी सम्मानित किया जाएगा।
- विनोद जौहरी-- शेखावटी आर्ट के विनोद जौहरी को मेरिट सर्टिफिकेट अवार्ड दिया जाएगा।
---------
तीन साल सर्वाधिक निर्यात के लिए चौहान को गोल्ड ट्रॉफी
तीन साल तक लगातार सर्वाधिक हैण्डीक्राफ्ट निर्यात के लिए महेश हैण्डीक्राफ्ट के अशोक चौहान को गोल्ड ट्रॉफी दी जाएगी। वर्ष 2017-18 के लिए लेदर हैण्डीक्राफ्ट कैटेगरी में चौहान को मेरिट सर्टिफिकेट अवार्ड जबकि वर्ष 2018-19 हैण्डीक्राफ्ट ऑफ लेदर कैटेगरी में गोल्ड अवार्ड से नवाजा जाएगा।
-----------------
महिलाओं को दी उद्योग संचालन की जानकारी
जोधपुर।
लघु उद्योग भारती महिला इकाई की ओर से शनिवार को मीरा बाग में ‘‘महिला नव उद्यमी सृजन‘‘ कार्यशाला आयोजित की गई। इकाई अध्यक्ष मंजू सारस्वत ने उद्योग शुरू करने से लेकर उसके सफल संचालन से संबंधित विभिन्न विषयों पर जानकारी दी।
Published on:
25 Jun 2022 10:15 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
