6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर का युवराज टिकटॉक वीडियो से पूरे देश में छाया, बिग-बी से लेकर ऋतिक ने कर दी तारीफ

जोधपुर कर एक युवक टिकटॉक स्टार बना और सोशल मीडिया पर इतना वायरल हुआ कि उसके एक डांस वीडियो को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से लेकर सुपरस्टार ऋतिक रोशन तक सभी इसकी तारीफ कर रहे हैं। पिछले दो दिन से यह वीडियो ट्वीटर पर जबरदस्त वायरल हो रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
jodhpur talent babajackson2020 dance video got viral on tiktok

जोधपुर का युवराज टिकटॉक वीडियो से पूरे देश में छाया, बिग-बी से लेकर ऋतिक ने कर दी तारीफ

जोधपुर. जोधपुर कर एक युवक टिकटॉक स्टार बना और सोशल मीडिया पर इतना वायरल हुआ कि उसके एक डांस वीडियो को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से लेकर सुपरस्टार ऋतिक रोशन तक सभी इसकी तारीफ कर रहे हैं। पिछले दो दिन से यह वीडियो ट्वीटर पर जबरदस्त वायरल हो रहा है।

यह वीडियो है जोधपुर के रहने वाले युवराज सिंह का। महामंदिर क्षेत्र में जूनी बागर क्षेत्र के रहने वाले युवराज ने बिना किसी से औपचारिक रूप से सीखे ही डांस तैयार किया। उनके मून वॉक और डांसिंग स्टेप्स को सोशल मीडिया पर काफी तारीफ मिल रही है। युवराज फिलहाल दिल्ली में रहकर डांस की औपचारिक ट्रेनिंग ले रहा है। लेकिन दो दिन पहले टिकटॉक पर दो मिनट का डांस वीडियो अपलोड किया जो वायरल हो गया। इसे कई बड़े स्टार्स ने सराहा है।

वीडियो देख क्या बोले सेलेब्स
- अमिताभ बच्चन ने वीडियो देखकर लिखा ‘वॉव’
- ऋतिक रोशन ने लिखा ऐसी स्मूथ एयरवॉक जिंदगी में नहीं देखी, कौन है यह लडका?
- सुनील शे_ी ने लिखा हाउ गुड इस दिस बॉय
- अनुपम खैर ने लिखा वाच हिम, ही इज आउट स्टेंडिंग
- अरशद वारसी ने लिखा एब्सल्यूटली ब्रिलिएंट
- अनुभव सिंहा ने कोरियोग्राफर और डायरेक्टर रेमो डी-सूजा को टैग करते हुए लिखा देखा क्या?
- रेमो डी सूजा ने जवाब दिया भैया अगली फिल्म।