6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर की बेटियां विदेशों में मनवा रही अपनी प्रतिभा का लोहा, यूसी डेविस हेल्थ में डॉ एकता बनी अधिकारी

जोधाणा की बेटियां देश नहीं बल्कि विदेशों में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा देश का नाम रोशन कर रही हैं। ताजा उदाहरण जोधपुर की डॉ एकता व्यास का है। जिन्हें अमेरिका में कोरोना महामारी के बीच केलिफोर्निया विश्वविद्यालय डेविस हेल्थ (यूसी डेविस हेल्थ) में उपमुख्य मानव संसाधन अधिकारी जैसे महत्वपूर्ण पद की कमान सौंपी गई।

2 min read
Google source verification
jodhpur talent dr. ekta vyas deputed as officer at UC devis health

जोधपुर की बेटियां विदेशों में मनवा रही अपनी प्रतिभा का लोहा, यूसी डेविस हेल्थ में डॉ एकता बनी अधिकारी

जोधपुर. जोधाणा की बेटियां देश नहीं बल्कि विदेशों में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा देश का नाम रोशन कर रही हैं। ताजा उदाहरण जोधपुर की डॉ एकता व्यास का है। जिन्हें अमेरिका में कोरोना महामारी के बीच केलिफोर्निया विश्वविद्यालय डेविस हेल्थ (यूसी डेविस हेल्थ) में उपमुख्य मानव संसाधन अधिकारी जैसे महत्वपूर्ण पद की कमान सौंपी गई। चंद रोज पहले ही (एक मई) से नई जिम्मेदारी सम्भाली।

अब ये कोरोना वॉरियर्स बनकर दिन-रात काम में जुट गई हैं।कोरोना महामारी के बीच यूसी डेविस की ओर से उनके स्वास्थ्य प्रणाली के लिए अगले डिप्टी सीएचआरओ के लिए एक राष्ट्रीय खोज के दौरान डॉक्टर एकता व्यास से संपर्क किया गया। एक बहुत ही कठोर चयन प्रक्रिया के माध्यम से वह अगले डिप्टी सीएचआरओ के रूप में चयनित हुई।

यह कर रही कार्य
कोरोना ने संकट के समय में देश में उत्पादकता को कैसे बनाए रखें और कार्य विधियों और दृष्टिकोणों में बड़े बदलाव। कार्यबल के लिए नए ढांचे की स्थापना और कार्यकर्ता उत्पादकता, मनोबल और जुड़ाव सुनिश्चित करने के लिए नए नियमों को विकसित और क्रियान्वित करने का काम कर रही।

केलिफोर्निया में ऐसी है स्थिति
अमेरिका से डॉ एकता ने फोन पर बताया कि वह केलिर्फोनिया के सिलिकोनवेली में पति मनीष राज व बेटे अनिकेतराज व अभिषेक राज के साथ रहती हैं। पति के साथ वर्ष 1998 में यहां आकर बस गई थी। पति की यहां आईटी परामर्श फर्म है। कोरोना के इस दौर वे घर हो या दफ्तर पूरी तरह काम में ध्यान दे रही है।

इंडिया को और मजबूती दिखानी होगी
डॉ एकता व उनके पति मनीष राज का कहना है कि उन्हें गर्व है कि भारत सरकार ने कोरोना को लेकर समय पर उचित कदम उठाए। अब और मजबूती दिखानी होगी। कोरोना जांच की संख्या में भी इजाफा होना चाहिए।

जोधपुर से नाता
डॉ एकता का जन्म जोधपुर में हुआ। सेंट पैट्रिक विद्या भवन और कमला नेहरू कॉलेज में पढ़ाई की। माता-पिता कमला-मदनगोपाल व्यास का निधन हो चुका है। रिश्ते के भाई जगदीशप्रसाद व्यास, रमेश व्यास जोधपुर के चीरघर क्षेत्र में रहते है। चाचाी डॉ ऊषा व्यास पत्नी ओमप्रकाश व्यास शास्त्री नगर रहती है।