6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

200 घंटे पियानो बजाने का ऋषि माथुर करने वाले हैं दावा, विश्व कीर्तिमान बनाने के लिए बजाएंगे 2000 धुनें

शहर का नाम विश्व रिकॉर्ड बनाने में शामिल होने जा रहा है। रोटरी क्लब ऑफ जोधपुर गरिमा और तानसेन संगीत महाविद्यालय के सम्मिलित प्रयास से रोटरी भवन जिज्ञासु हॉल में मंगलवार से एक एकल संगीतमय विश्व कीर्तिमान स्थापित करने की शुरुआत हुई।

less than 1 minute read
Google source verification
jodhpur talent rishi mathur will set record of playing piano

200 घंटे पियानो बजाने का ऋषि माथुर करने वाले हैं दावा, विश्व कीर्तिमान बनाने के लिए बजाएंगे 2000 धुनें

जोधपुर. शहर का नाम विश्व रिकॉर्ड बनाने में शामिल होने जा रहा है। रोटरी क्लब ऑफ जोधपुर गरिमा और तानसेन संगीत महाविद्यालय के सम्मिलित प्रयास से रोटरी भवन जिज्ञासु हॉल में मंगलवार से एक एकल संगीतमय विश्व कीर्तिमान स्थापित करने की शुरुआत हुई। जोधपुर निवासी पियानोनिस्ट ऋषि माथुर ने निरंतर 200 घंटे तक कीबोर्ड पर करीब 1500 से 2000 धुन बजाकर 18 दिसंबर तक विश्व कीर्तिमान स्थापित करने का का प्रयास शुरू किया है।

अब तक डीयू व पोलैंड के नाम था ये रिकॉर्ड
पियानो बजाने का विश्व रिकॉर्ड डीयू के छात्र मृत्युंजय शर्मा के नाम है, उन्होंने 127 घंटे तक पियानो बजाकर यह कीर्तिमान अपने नाम किया था। उनसे पहले पियानो बजाने का वल्र्ड रिकॉर्ड पोलैंड के रोमुऑल्ड कोपरसकी के नाम 103 घंटे आठ सेकेंड का रहा है।

धुन सुनकर बजाना सीखा
रंगमंच कलाकार रविन्द्र माथुर के पुत्र ऋ षि माथुर ने महज चार साल की उम्र से धुन सुनकर ही बजाना सीखा है। उन्होंने बताया कि मेरे गुरू स्व. भूपेन्द्र बोहरा ने मुझे सिर्फ कीबोर्ड पर हाथ रखना सीखाया था। उस समय वे बीमार रहने के कारण मुझे सुर व सरगम के बारे में नहीं सीखा पाए। लेकिन मैंने भी हार नहीं मानी और संगीत की बेसिक जानकारी नहीं होने के बावजूद पियानो बजाना सीखा।

18 दिसम्बर तक बजाएंगे
मंगलवार सुबह 9 बजे से पियानो बजाना शुरू करने वाले ऋ षि 18 दिसम्बर शाम 5 बजे तक निरन्तर पियानो बजाएंगे। इस प्रयास में सफल होने पर माथुर का नाम विश्व रिकार्ड बुक्स में मेराथोन की-बोर्ड पर्फ ोमेंस के अंतर्गत दर्ज होगा। इस सम्पूर्ण प्रयास की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा रही है। इस कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व महापौर घनश्याम ओझा ने सुबह 9 बजे की। रोटरी क्लब अध्यक्ष पूर्णिमा राठी, सचिव सोनल गोठी, विनोद भाटिया, प्रियेश भंडारी व विपिंजी बाफना व क्लब मेंबर्स भी शामिल थे।