5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सड़कों पर लॉकडाउन का उल्लघंन करने वालों पर आखिर पुलिस ने दिखाई सख्ती, लगवाई उठक-बैठक

सरकरों की ओर से 21 दिन तक पूर्ण रूप से लॉकडाउन रखने के निर्देश जारी किए गए हैं। इसको लेकर कहीं सजगता देखी जा रही है तो कहीं इसकी खुलकर अवमानना भी हो रही है। जोधपुर के कई क्षेत्रों में लोगों ने अपनी कॉलोनियों के रास्ते बंद रखते हुए इस लॉकडाउन का समर्थन किया है। वहीं कई स्थानों पर वाहनों की आवाजाही धड़ल्ले से जारी है।

less than 1 minute read
Google source verification
police

सड़कों पर लॉकडाउन का उल्लघंन करने वालों पर आखिर पुलिस ने दिखाई सख्ती, लगवाई उठक-बैठक

वीडियो : गौतम उडेलिया/जोधपुर. सरकरों की ओर से 21 दिन तक पूर्ण रूप से लॉकडाउन रखने के निर्देश जारी किए गए हैं। इसको लेकर कहीं सजगता देखी जा रही है तो कहीं इसकी खुलकर अवमानना भी हो रही है। जोधपुर के कई क्षेत्रों में लोगों ने अपनी कॉलोनियों के रास्ते बंद रखते हुए इस लॉकडाउन का समर्थन किया है। वहीं कई स्थानों पर वाहनों की आवाजाही धड़ल्ले से जारी है। ऐसे में पुलिस के लिए ऐसे लोगों को रोकना चुनौती बनती जा रही है। कोरोना वायरस के कहर को कम करने के लिए पुलिस शहर के प्रमुख चौराहों पर लोगों की आवाजाही पर नजर रखते हुए घर में ही रहने की हिदायत दे रही है। लेकिन कई जगहों पर टू-व्हीलर पर घूम रहे युवाओं पर सख्ती भी दिखाई जा रही है। ऐसा ही दृश्य पावटा सर्किल पर देखा गया। जहां से गुजर रहे वाहन चालकों को रोककर यातायात पुलिस ने युवकों को बीच सड़क ही मुर्गा बनाकर दंडित किया और घरों से न निकलने के लिए पाबंद किया। युवाओं ने भी कान पकड़ कर माफी मांगते हुए नियमों की पालना करने का संकल्प लिया।