
police force
Jodhpur Violence Curfew Update - जोधपुर। जालोरी गेट सर्किल पर उपद्रव के बाद हालात सामान्य होने के चलते सातवें दिन सोमवार को पुलिस स्टेशन उदयमंदिर, प्रतापनगर व देवनगर क्षेत्र में कर्फ्यू हटा दिया गया। जबकि पुलिस स्टेशन सदर कोतवाली, सदर बाजार, नागौरी गेट व खाण्डा फलसा और पुलिस स्टेशन प्रतापनगर सदर, सूरसागर व सरदारपुरा में कर्फ्यू जारी है, जहां सुबह सात से शाम सात बजे तक की छूट दी गई है।
उपद्रव के चलते गत मंगलवार दोपहर एक बजे पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर के दस थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया था। अब स्थिति सामान्य होने के चलते पुलिस व प्रशासन ने जनता को राहत देते हुए उदयमंदिर, प्रतापनगर व देवनगर थाना क्षेत्रों से कर्फ्यू हटाने का निर्णय किया। वहीं, अन्य सात थानों में फिलहाल अग्रिम आदेश तक शाम सात से सुबह सात बजे तक का रात्रि कर्फ्यू रखा गया है।
पुलिस स्टेशन सदर कोतवाली, सदर बाजार, नागौरी गेट व खाण्डा फलसा और पुलिस स्टेशन प्रतापनगर सदर, सूरसागर व सरदारपुरा में कर्फ्यू के दौरान सुबह सात से शाम सात बजे की छूट के चलते सभी बाजार और संस्थान मंगलवार को दूसरे दिन भी खुले।
बाजार में आम दिनों की तरह चहल-पहल है और जिंदगी पटरी पर लौटती नजर आ रही है। वहीं, दूसरी तरफ स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान और अन्य संस्थान भी आम दिनों की तरह खुले हुए हैं। ऐहतियात के तौर पर जालोरी गेट सर्किल व कर्फ्यू वाले क्षेत्रों में पुलिस बल तैनात किया गया है।
कारणों का पता लगाने एसआइटी टीम पहुंची जोधपुर
उधर, पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर के आदेश पर गठित स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (एसआइटी) सोमवार को जोधपुर पहुंची। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (विजिलेंस) बीजू जॉर्ज जोसफ के नेतृत्व में छह अधिकारियों की टीम गठित की गई है। इस टीम ने देर रात तक भीतरी शहर के कर्फ्यू वाले क्षेत्रों का दौरा कर हालात का जायजा लिया। साथ ही आमजन से उपद्रव के कारणों के बारे में जानकारी जुटाई।
Published on:
10 May 2022 01:29 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
