6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jodhpur Violence : पुलिस की फिर धरपकड़ शुरू, नोएडा में दबिश

- जालोरी गेट सर्किल पर झण्डा को लेकर उपजे विवाद में उपद्रव का मामला

less than 1 minute read
Google source verification
Jodhpur Violence : पुलिस की फिर धरपकड़ शुरू, नोएडा में दबिश

Jodhpur Violence : पुलिस की फिर धरपकड़ शुरू, नोएडा में दबिश

जोधपुर।
जालोरी गेट सर्किल िस्थत मूर्ति पर झण्डा लगाने को लेकर उपजे विवाद के बाद उपद्रव के मामले में (Jodhpur Violence case) पुलिस ने एक बार फिर से धरपकड़ के प्रयास शुरू किए हैं। सरदारपुरा थाना पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया।(Two more arrested in Jodhpur Violence case)
सहायक पुलिस आयुक्त (पश्चिम) चक्रवती सिंह राठौड़ ने बताया कि गत दो मई की देर रात उपद्रव के मामले में नागौरियों का बास में खापटा की गली निवासी हितेश (37) पुत्र सत्यनारायण व्यास और जालोरी गेट में घांचियों का बास निवासी मंगल (34) पुत्र मनोहरलाल परिहार को बुधवार देर रात गिरफ्तार किया गया। इन दोनों को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें रिमाण्ड पर भेजने के आदेश दिए गए।
अब तक 21 आरोपी गिरफ्तार
गत 2 मई की रात झण्डा लगाने को लेकर उपजे विवाद को लेकर दो गुट भिड़ गए थे। पथ्राव और तोड़-फोड़ की गई थी। तीन मई को भी एक गुट के लोगों ने पथराव किया था। जिससे कुछ पुलिसकर्मियों को चोटें आईं थी। वहीं, अनेक कारें भी क्षतिग्रस्त हो गईं थी। थानाधिकारी दिनेश लखावत की तरफ से मामला दर्ज किया गया था। आरोपी हितेश की तलाश चल रही थी। उसके उत्तर प्रदेश के नोएडा में होने की सूचना मिली। तलाश के बाद पुलिस ने उसे नोएडा से हिरासत में लिया। जबकि मंगल को शहर से पकड़ा गया। अब तक कुल 21 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। इस संबंध में सरदारपुरा, खाण्डा फलसा, सदर बाजार में अनेक मामले दर्ज किए गए थे। सदर बाजार थाना पुलिस भी कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।