
.ज़ोधपुर जैसलमेर-बाड़मेर हाइवे के दोनों छोर पर नजर आएगी हरियाली
जोधपुर. संभाग के विभिन्न जिलों से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग के सड़क किनारे जल्द ही हरियाली नजर आएगी। इसके लिए वनविभाग ने डीपीआर तैयार कर भेज दी है। जोधपुर से जैसलमेर और जोधपुर से बाड़मेर मार्ग पर प्रति रनिंग किमी 150 पौधे हाइवे के दोनो छोर पर लगाए जाएंगे। इनमें आधे पौधे छायादार और आधे पौधे फूलदार होंगे। दोनों हाइवे पर कुल 47 हजार 718 पौधे लगाने से राजमार्ग से होकर गुजरने वाले वाहनों के प्रदूषण से मुक्ति तो मिलेगी ही साथ ही रामदेवरा मेले में आने वाले जातरुओं को छाया और लगातार पेड़ों की शृंखला से सूक्ष्म जलवायु का निर्माण होकर तापमान में भी कमी होगी । करीब 3036लाख रुपए लागत की परियोजना से बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों व श्रमिकों को लंबे अर्से तक रोजगार मिलेगा। ग्रीन हाईवे प्रोजेक्ट के तहत जोधपुर संभाग के राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 112 व एनएच 114 जोधपुर जैसलमेर जोधपुर बाड़मेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर वनविभाग की ओर से डीपीआर तैयार कर प्रधान मुख्य वन संरक्षक को भेजी जा चुकी है। इसके लिए आवश्यक राशि एनएचएआई की ओर से उपलब्ध होगी।
डीपीआर तैयार कर भेज दी
ग्रीन नेशनल हाइवे मिशन के तहत राष्ट्रीय राजमार्गों के साथ एवेन्यू प्लांटेशन के लिए संभाग के विभिन्न हाईवे के दोनों छोर पर वृक्षारोपण के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार कर प्रधान मुख्य वन संरक्षक को भेजी जा चुकी है।
एसआरवी मूर्ति, मुख्य वन संरक्षक जोधपुर संभाग
फेक्ट फाइल
सेक्शन ऑफ हाइवे : एनएच -112 जोधपुर से पचपदरा
कार्य योजना अवधि : 2020-21 से 2025-26
कुल पौधों की संख्या : 16,470
प्रोजेक्ट लागत: 1050.00 लाख
-----------------------------------------
सेक्शन ऑफ हाइवे : एनएच 114 जोधपुर से पोकरण
वृक्षारोपण के लिए राजमार्ग की लंबाई : 144 किलोमीटर
कार्य योजना अवधि : 2020-2021 से 2025-2026
कुल पौधे की संख्या : 31248
परियोजना लागत: 1986 लाख रुपए
-स्थानीय श्रमिकों को रोजगार
-ट्रैक्टर टैंकरों और ऊंट गाड़ी से पेड़ों के लिए पानी की व्यवस्था से मिलेगा रोजगार
- स्थानीय ट्यूबवेल धारकों से पानी की खरीद या प्रबंधन
Published on:
10 Oct 2020 05:22 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
