23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फोटोग्राफी के कैनवास पर यूं जोधपुर की खूबसूरती उकेर रहे मीताक्ष, देखें पिक्स

फोटोग्राफी के कैनवास पर यूं जोधपुर की खूबसूरती उकेर रहे मीताक्ष, देखें पिक्स

3 min read
Google source verification
photography destinations in jodhpur

जोधपुर के युवाओं ने कला के वृहद कैनवास पर अपनी अभिव्यक्ति की कूंची से जो रंग नुमांया किए हैं।

photography destinations in jodhpur

वे विश्वस्तर पर अपनी अमिट छाप छोड़ रहे हैं। यहां के छोटे-बड़े कलाकार विभिन्न माध्यमों से कला को प्रदर्शित करते रहते हैं।

photography destinations in jodhpur

इन दिनों फोटोग्राफी का क्रेज युवाओं के सिर चढ़ बोल रहा है। फोटोग्राफी द्वारा युवा ज्वलंत मुद्दों सहित मानव पहलुओं और प्रकृति आदि के विविध रूपों को अनूठे अंदाज में प्रस्तुत करने लगे हैं।

photography destinations in jodhpur

इस विधा में हाथ आजमाने का बड़ा कारण सिनेमा भी हैं।

photography destinations in jodhpur

एेसे ही जोधपुर के एक युवा फोटोग्राफर मीताक्ष सेंगवा भी बॉलीवुड फिल्मों से प्रेरित होकर फोटोग्राफी में धीरे-धीरे अपना नाम कमाने लगे हैं।

photography destinations in jodhpur

एमएससी के स्टूडेंट मीताक्ष ने बताया कि कुछ साल पहले बॉलीवुड फिल्म वेक अप सिड देखने पर उन्हें भी फोटोज क्लिक करने की मन में आई।

photography destinations in jodhpur

इस पर उन्होंने मोबाइल से फोटो खींचने शुरू किए। इन फोटोज पर सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलने पर उन्होंने प्रोफेशनल कैमरा लेकर फोटोज लेना शुरू किया।

photography destinations in jodhpur

यू-ट्यूब के जरिए फोटो को लेने की तकनीकों को जाना-समझा और अपने स्तर पर ही कार्य किया।

photography destinations in jodhpur

उनके पसंदीदा फोटोग्राफर्स में हेनरी कारटीयर ब्रिसन, फिल एडम्स, इरा ब्लॉक, नेशनल ज्योग्रफी चैनल की रेजा, पीटर मेकानिन और अमन छोटानी आदि हैं।

photography destinations in jodhpur

वे अपनी फोटोज में लैंडस्केप्स, प्रकृति और रैंडम क्लिक्स को अहमियत देते हैं।

photography destinations in jodhpur

मीताक्ष बैडमिंटन खेल में भी रुचि रखते हैं और राष्ट्रीय स्तरीय प्रतिस्पर्धाओं में भाग ले चुके हैं।

photography destinations in jodhpur

मीताक्षा के पिता प्रोफेसर आर जे सेंगवा, जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के भौतिक विज्ञान विभाग में प्रोफेसर हैं।