
जोधपुर के युवाओं ने कला के वृहद कैनवास पर अपनी अभिव्यक्ति की कूंची से जो रंग नुमांया किए हैं।

वे विश्वस्तर पर अपनी अमिट छाप छोड़ रहे हैं। यहां के छोटे-बड़े कलाकार विभिन्न माध्यमों से कला को प्रदर्शित करते रहते हैं।

इन दिनों फोटोग्राफी का क्रेज युवाओं के सिर चढ़ बोल रहा है। फोटोग्राफी द्वारा युवा ज्वलंत मुद्दों सहित मानव पहलुओं और प्रकृति आदि के विविध रूपों को अनूठे अंदाज में प्रस्तुत करने लगे हैं।

इस विधा में हाथ आजमाने का बड़ा कारण सिनेमा भी हैं।

एेसे ही जोधपुर के एक युवा फोटोग्राफर मीताक्ष सेंगवा भी बॉलीवुड फिल्मों से प्रेरित होकर फोटोग्राफी में धीरे-धीरे अपना नाम कमाने लगे हैं।

एमएससी के स्टूडेंट मीताक्ष ने बताया कि कुछ साल पहले बॉलीवुड फिल्म वेक अप सिड देखने पर उन्हें भी फोटोज क्लिक करने की मन में आई।

इस पर उन्होंने मोबाइल से फोटो खींचने शुरू किए। इन फोटोज पर सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलने पर उन्होंने प्रोफेशनल कैमरा लेकर फोटोज लेना शुरू किया।

यू-ट्यूब के जरिए फोटो को लेने की तकनीकों को जाना-समझा और अपने स्तर पर ही कार्य किया।

उनके पसंदीदा फोटोग्राफर्स में हेनरी कारटीयर ब्रिसन, फिल एडम्स, इरा ब्लॉक, नेशनल ज्योग्रफी चैनल की रेजा, पीटर मेकानिन और अमन छोटानी आदि हैं।

वे अपनी फोटोज में लैंडस्केप्स, प्रकृति और रैंडम क्लिक्स को अहमियत देते हैं।

मीताक्ष बैडमिंटन खेल में भी रुचि रखते हैं और राष्ट्रीय स्तरीय प्रतिस्पर्धाओं में भाग ले चुके हैं।

मीताक्षा के पिता प्रोफेसर आर जे सेंगवा, जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के भौतिक विज्ञान विभाग में प्रोफेसर हैं।