
जोधपुर के मेहरानगढ़ व मंडोर में बॉलीवुड के बड़े बजट की एेतिहासिक फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी फिल्माई जा रही है।

फिल्म के महत्वपूर्ण दृश्य मेहरानगढ़ के रैम्पार्ट पर युद्धाभ्यास के महत्वपूर्ण सीन फिल्माए गए।

कंगना रनौत तोपों के बीच ध्वज के नीचे संबोधित करते हुए शॉट फिल्माया गया।

दिनभर चली शूटिंग के दौरान किसी भी पर्यटक को वहां जाने की अनुमति नहीं दी गई।

फिल्म की शूटिंग के दौरान कंगना के कई प्रंशसक भी पहुंचे लेकिन किसी को भी उनसे मिलने की अनुमति नहीं दी गई।

यहां शूटिंग के दौरान कंगना ने दीवार पर अपना एक पैर रख बिल्कुल योद्धाओं वाला लुक दिया।

कुछ देर के लिए वे दीवार पर बैठकर सुस्ताती हुईं भी दिखीं।

शूटिंग के कुछ सीन्स गत दिनों मंडोर स्थित देवल में भी फिल्माए गए थे। पारंपरिक वेशभूषा में सजी-धजी कंगना का लुक देखते ही बना।

बॉलीवुड कलाकार डैनी डेंगजोप्पा मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी की शूटिंग के लिए जोधपुर पहुंचे। एयरपोर्ट से बाहर आते समय प्रशंसकों से बचने के लिए डैनी ने मॉस्क लगा कर रखा था।

डैनी ने बताया कि अस्सी के दशक में फिल्म अब्दुल्लाह की शूटिंग के समय जोधपुर आना हुआ था। अब लंबे अरसे बाद शूटिंग के सिलसिले में वापस जोधपुर आने का मौका मिला है।