6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भागवत कथा से लौट रही युवती का अपहरण व सामूहिक बलात्कार

- दो युवकों पर आरोप, दोनों हिरासत में

less than 1 minute read
Google source verification
भागवत कथा से लौट रही युवती का अपहरण व सामूहिक बलात्कार

भागवत कथा से लौट रही युवती का अपहरण व सामूहिक बलात्कार

जोधपुर।
पुलिस कमिश्नरेट में भागवत कथा सुनने के बाद घर लौटने के दौरान बीच रास्ते में दो युवकों ने एक युवती का बाइक पर अपहरण कर लिया और सुनसान जगह ले जाकर सामूहिक बलात्कार किया। किसी को बताने पर परिजन को जान से मारने की धमकियां देकर पीडि़ता को गांव में छोड़ दिया। डरी-सहमी पीडि़ता ने दूसरे दिन परिजन को आपबीती बताई। पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में लिया।
पुलिस के अनुसार एक युवती 14 जनवरी की रात 9.30 बजे गांव में भागवत कथा सुनने के बाद घर लौट रही थी। बस स्टैण्ड के पास पहुंची तो रास्ते में दो युवकों ने उसे रोका। उन्होंने युवती को जबरन बाइक के बीच में बिठाया और कुछ दूर सुनसान जगह ले गए, जहां बाइक चलाने वाले युवक ने बलात्कार किया। फिर दूसरे युवक ने भी पीडि़ता से बलात्कार किया। इस बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकियां दी। फिर युवती को गांव में छोड़ दिया गया। डरी-सहमी पीडि़ता ने रातभर परिजन को कुछ नहीं बताया। दूसरे दिन सुबह उसने मां को पूरी बात बताई।
महिला ने पति को अवगत कराया। फिर मां के साथ पीडि़ता थाने पहुंची और दोनों युवकों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करवाई। पुलिस ने बयान दर्ज कर पीडि़ता का मेडिकल करवाया है। संभवत: बुधवार को पीडि़ता के मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज करवाए जाएंगे। पीडि़ता दोनों आरोपियों में से एक युवक को पहचानती है। जो उसी के गांव का है। दोनों आपस में रिश्तेदार बताए जाते हैं।