
Murder
Killing News: जोधपुर. प्रतापनगर सदर थानान्तर्गत बापू कॉलोनी में निकाह की बंदोली में डीजे पर नाचने के दौरान चाकू घोंपने से हत्या का शिकार होने वाले युवक के पिता की भी वर्षों पहले हत्या की गई थी। अब आपसी रंजिश में पुत्र की भी चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने रविवार को हत्या का मामला दर्ज कर पांच युवकों को पकड़ा है।
थानाधिकारी मुक्ता पारीक ने बताया कि बापू कॉलोनी निवासी आसिफ का निकाह है। जिसके चलते शनिवार रात बंदोली व दावत रखी गई थी। जिसमें कबीर नगर निवासी अमन खान पुत्र इकबाल अपने दोस्तों के साथ शामिल हुआ था। बंदोली में डीजे पर नाचने व गाने का कार्यक्रम भी था। इस दौरान अमन खान व उसके साथी भी नाचने लग गए। इस दौरान कॉलोनी के कुछ युवकों को इनसे विवाद हो गया। जो झगड़े में तब्दील हो गया था। मामला बढ़ने पर कुछ युवकों ने चाकू से अमन खान पर ताबड़तोड़ वार कर दिए थे, जिससे वह खून से लथपथ हो गया था और नीचे गिर गया था। उसे गंभीर हालत में महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया था, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया था। चाकू से हमले में एक अन्य युवक भी घायल हुआ है।
हत्या की सूचना पर डीसीपी गौरव यादव, एडीसीपी हरफूलसिंह, एसीपी प्रेम धणदे सहित अनेक अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। मृतक के भाई मोइन की तरफ से अजहरूद्दीन, असलम, फयाज, सोहैल, प्रदीप व अन्य के खिलाफ अमन खान की हत्या का मामला दर्ज किया गया। मौके से फरार पांच युवकों को पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर दबिश देकर पकड़ लिया। जिनसे पूछताछ की जा रही है। प्रदीप पकड़ में नहीं आ सका है।
समझौते के बावजूद हत्या की साजिश
पुलिस का कहना है कि करीब एक माह पहले अमन खान व साथियों का बापू कॉलोनी के युवकों से झगड़ा हुआ था। फिर दोनों के बीच समझौता करवा दिया गया था, लेकिन आरोपी रंजिश पाले हुए थे। बंदोली में शामिल होने के लिए अमन कॉलोनी में आया तो उस पर हमले की साजिश रची गई थी। वह डीजे पर नाचने लगा तो झगड़ा करके चाकू से वार किए गए थे।
पिता की भी हो चुकी है हत्या
सूत्रों के अनुसान मृतक अमन के पिता इकबाल खान आखलिया सर्कल के पास सिनेमा हॉल में टिकट चैक करते थे। करीब सात साल पहले आखलिया सर्कल के पास झगड़ा हुआ था। जिसमें इकबाल की हत्या कर दी गई थी।
Updated on:
18 Jul 2022 12:20 pm
Published on:
18 Jul 2022 11:27 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
