22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Monsoon update: जानिए अगले एक सप्ताह का मौसम

Monsoon update

2 min read
Google source verification
Monsoon update: जानिए अगले एक सप्ताह का मौसम

Monsoon update: जानिए अगले एक सप्ताह का मौसम

अगस्त में बारिश के औसतन 6 दिन, शहर में बौछारें गिरी केवल 1 दिन
- अलनीनो की वजह से कमजोर हुआ मानसून
- आगामी एक सप्ताह तक बारिश के आसार नहीं
जोधपुर. प्रशांत महासागर में बनी विशेष मौसमी परििस्थति अलनीनो सहित अन्य कारणों की वजह से मानसून कमजोर हो गया है। पूरे अगस्त में देशभर के अधिकांश हिस्सों में सूखा रहा। जोधपुर में केवल एक दिन 20 अगस्त को उन्नीस मिलीमीटर बारिश हुई थी। अब केवल दो दिन बचे हैं और बारिश के आसार नहीं है। मंगलवार को ही भारतीय मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करके अगले एक सप्ताह तक शुष्क मौसमी परििस्थतियां बनी रहने की बात कही है यानी अगस्त लगभग पूरा सूखा गया। सितम्बर महीने में भी कोई खास उम्मीद नहीं है। अगले महीने के दूसरे पखवाड़े में मानसून का लौटना शुरू होगा और इसकी शुरुआत भी पश्चिमी राजस्थान से ही होगी।

अगस्त महीने का औसत 113 मिमी बारिश
शहर में अगस्त में औसतन बारिश के दिन 5.9 होते हैं जबकि बारिश का औसत 113.5 मिलीमीटर है। इस साल केवल एक ही दिन वह भी सिर्फ 19 मिमी बरसात हुई है। शहर में मानसून काल में सर्वाधिक बारिश का औसत जुलाई में 119.7 मिमी है। इस साल जुलाई में तो अच्छी बारिश हुई थी।

प्रदेश के 33 में से 15 जिलों में औसत से कम बारिश
मौसम विभाग वर्तमान में प्रदेश में 33 जिले ही मानता है। मंगलवार तक के डाटा के अनुसार 33 में से 15 जिलों में औसत से कम बारिश हुई है। इसमें 13 जिले पूर्वी राजस्थान के है। पश्चिमी राजस्थान में केवल चूरू और हनुमानगढ़ में ही औसत से कम बारिश रिकाॅर्ड हुई है।

अभी भी 14 प्रतिशत अधिक बारिश
इस साल जून-जुलाई में प्रदेश में भारी बारिश के कारण अगस्त में कम बरसात होने के बावजूद बारिश का आधिक्य बना हुआ है। एक जुन से लेकर 29 अगस्त तक प्रदेश में बारिश का औसत 364.5 मिमी है जबकि अब तक 416.2 मिमी बारिश हो चुकी है यानी 14 फीसदी अधिक बारिश हुई है।


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग