
दबंग लेडी आईपीएस ने लगाई छात्रसंघ नेताओं को फटकार, कहा शांति से चुनाव लडऩा है तो लड़ो वरना...
वीडियो : मनोज सैन/जोधपुर. यह जो ड्रामा तुम लोग कर रहे हो... तीन दिन से तुम लोगों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है... अभी हम सभी जांच कर लेंगे। शांति से चुनाव लडऩा है तो लड़ो वरना जूते लगा कर अंदर कर देंगे। कैंपेनिंग तक नहीं करने देंगे। यह किसी हिंदी या साउथ की मूवी के सीन का डायलॉग नहीं है। जेएनवीयू के न्यू कैंपस में शुक्रवार को हुए पथराव व उपद्रव को लेकर कार्रवाई करने पहुंची दबंग लेडी आईपीएस अफसर प्रीति चंद्रा के शब्द थे। हुड़दंग कर रहे छात्रनेताओं को फटकार लगाने के बाद पुलिस अधिकारी चंद्रा ने चेतावनी दी।
जानकारी के अनुसार जेएनवीयू के नया परिसर में शुक्रवार को छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए। इस दौरान उन्होंने बैनर पोस्टर फाड़ते हुए वाहनों पर पथराव किया। इससे माहौल गर्मा गया। इस हादसे में कई चार पहिया वाहन और तिपहिया वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस उपायुक्त पश्चिम प्रीति चंद्रा सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यहां आरएसी का अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया गया है।
विवि के नए परिसर का रास्ता रोका, छात्र नेता पर एफआइआर
उल्लेखनीय है कि जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के नए परिसर में विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन के दौरान परिसर का मुख्य गेट बंद करने पर शास्त्रीनगर थाना पुलिस ने छात्र नेताओं के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है। एएसआई धन्नाराम के अनुसार नए परिसर में छात्र नेता प्रदर्शन व हंगामा कर रहे थे। इस दौरान नए परिसर का मुख्य गेट भी बंद कर दिया गया। छात्रों ने विवि के स्टाफ व कर्मचारियों को भी प्रवेश नहीं करने दिया। साथ ही परीक्षा देने के लिए पहुंचे कई परीक्षार्थी भी मुख्य गेट बंद होने से बाहर ही खड़े रहे। विरोध का पता लगने पर सहायक पुलिस आयुक्त (पश्चिम) चैन सिंह महेचा व अन्य पुलिस अधिकारी विवि पहुंचे। उन्होंने छात्र नेताओं से बातचीत की और मुख्य गेट खुलवाया। करीब एक से डेढ़ घंटे तक मुख्य द्वार बंद रहा। रास्ता बंद करने को लेकर भगत की कोठी चौकी प्रभारी एएसआई धन्नाराम की तरफ से छात्र नेता हनुमान तरड़ और राजवीर बंता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
Published on:
19 Jul 2019 02:22 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
