22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर सूना छोड़ महिला पीहर गई, पीछे 30 तोला सोना व 10 तोला चांदी चोरी

- चोरों ने 25 हजार रुपए व एक मोबाइल भी चुराया

less than 1 minute read
Google source verification
घर सूना छोड़ महिला पीहर गई, पीछे 30 तोला सोना व 10 तोला चांदी चोरी

घर सूना छोड़ महिला पीहर गई, पीछे 30 तोला सोना व 10 तोला चांदी चोरी

जोधपुर।
बनाड़ थानान्तर्गत सारण नगर के शिव विहार कॉलोनी दस दुकान के पीछे सूने मकान के ताले तोड़कर चोरों ने तीस तोला सोना व दस तोला चांदी के आभूषण और 25 हजार रुपए चुरा लिए।
पुलिस के अनुसार शिव विहार कॉलोनी निवासी गुड्डी देवी उर्फ मनीषा देवी पत्नी राजेश बिश्नोई गत 12 दिसम्बर की रात बच्चों के साथ बनाड़ क्षेत्र में बिश्नोइयों की ढाणी निवासी में पीहर गई थी। पीछे मकान में कोई नहीं था। महिला दूसरे दिन पीहर से लौटी तो ताले टूटे हुए थे। सामान बिखरा पड़ा था। चोरों ने अलमारी व लॉकर के ताले तोड़कर 30 तोला सोना व दस तोला चांदी के आभूषण, 25 हजार रुपए व एक मोबाइल चुरा लिए। सोने के आभूषण में एक रखड़ी सैट, कानों के दो सैट, गले के दो हार, एक मंगलसूत्र, एक चेन, पांच अंगूठियां शामिल हैं। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। वारदातस्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश के प्रयास शुरू किए गए हैं।
फाइनेंस कर्मचारी बन पार्सल डिलीवरी का झांसा देकर 1.05 लाख ठगे
पुलिस के अनुसार चौहाबो सेक्टर-11 निवासी कमलेश कुमार पुत्र लक्ष्मीनारायण ओझा ने रोहित कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी की एफआइआर दर्ज कराई है। आरोप है कि गत दिनों निजी फाइनेंस कम्पनी के कस्टमर केयर कर्मचारी बनकर रोहित कुमार ने कॉल किया। पार्सल डिलीवरी के लिए उसने एक्टिव कोड मांगा गया। जो कमलेश ने भूलवश उसे बता दिया। इसका फायदा उठाकर साइबर ठग ने बैंक खाते से अलग-अलग किस्तों में कुल 1.05 लाख रुपए निकाल लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग