
रात दो बजे महिला से बैग लूटा, दोनों युवक गिरफ्तार
जोधपुर।
प्रतापनगर सदर थाना पुलिस ने गीता भवन के पास मोपेड सवार महिला से बैग लूटने के मामले में दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त मोपेड बरामद की। आरोपियों ने लूट व नकबजनी की एक-एक और वारदातें करना भी कबूल किया है।
सहायक पुलिस आयुक्त (प्रतापनगर) अशोक आंजणा ने बताया कि जालोरी गेट के अंदर महालक्ष्मी स्कूल के पास निवासी रेणू पुत्र प्रकाशचन्द्र शर्मा गत 7 सितम्बर की रात दो बजे डीपीएस बाइपास पर खाना खाने के बाद परिचित के साथ मोपेड पर घर लौट रही थी। महिला पीछे बैठी थी। गीता भवन के पास पहुंची तो पीछे से एक अन्य मोपेड पर आए दो नकाबपोश युवकों ने महिला के हाथ से बैग लूट लिया था और तेज रफ्तार में भाग गए थे। बैग में दो मोबाइल, 12-15 हजार रुपए, दो एटीएम कार्ड, घर व ऑफिस की चाबियां थी। पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू की।
सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी पहलूओं से जांच के बाद हेड कांस्टेबल स्वरूपराम व कांस्टेबल महेन्द्र चौधरी ने दोनों युवकों की पहचान की। थानाधिकारी सतीश कुमार के निर्देशन में पुलिस ने तलाश के बाद चौहाबो में वैष्णव नगर निवासी मोहम्मद समीर पुत्र मोहम्मद सलीम व मूलत: गुलजारपुरा हाल कबीर नगर निवासी इमरान उर्फ भूरिया उर्फ छोटा चेतन पुत्र असलम खान को गिरफ्तार किया। इनसे वारदात में प्रयुक्त एक मोपेड बरामद की गई है। लूट का बैग, मोबाइल व रुपए बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं। कार्रवाई में एसआइ देवाराम, हेड कांस्टेबल स्वरूपराम, प्रेम, फैलीराम, कांस्टेबल महेन्द्र चौधरी व डूंगरराम शामिल थे।
पूछताछ में दो और वारदातें स्वीकारी
पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की तो 15 सितम्बर को प्रतापनगर में डेयरी के पास मोबाइल व पर्स लूट और बोरानाडा थानान्तर्गत एक सूने मकान के ताले तोड़कर नकबजनी करना स्वीकार की गई। आरोपी इमरान के खिलाफ छह व समीर के खिलाफ तीन मामले दर्ज हैं।
Published on:
20 Sept 2023 12:18 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
