31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लघु उद्योग भारती की नई पहल : अब घर बैठे भी ऑर्डर व एक्सपोर्ट कर सकेंगे हैंडीक्राफ्ट उद्यमी

जोधपुर के हैण्डीक्राफ्ट व्यवसायी अब तक विदेशों में या नेशनल-इंटरनेशनल फेयर में जाकर अपने प्रोडक्ट्स का डिस्प्ले करते, ऑर्डर लेते व निर्यात करते आए है। अब व्यवसायी जोधपुर में बैठे-बैठे अपने प्रोडक्ट का डिस्प्ले, ऑर्डर व निर्यात कर सकेंगे।

2 min read
Google source verification
laghu udyog bharati new scheme for handicraft business man in jodhpur

लघु उद्योग भारती की नई पहल : अब घर बैठे भी ऑर्डर व एक्सपोर्ट कर सकेंगे हैंडीक्राफ्ट उद्यमी

अमित दवे/जोधपुर. जोधपुर के हैण्डीक्राफ्ट व्यवसायी अब तक विदेशों में या नेशनल-इंटरनेशनल फेयर में जाकर अपने प्रोडक्ट्स का डिस्प्ले करते, ऑर्डर लेते व निर्यात करते आए है। अब व्यवसायी जोधपुर में बैठे-बैठे अपने प्रोडक्ट का डिस्प्ले, ऑर्डर व निर्यात कर सकेंगे। यह पहल लघु उद्योग भारती की ओर से की गई है, जिसके तहत भारती की ओर से हैण्डीक्राफ्ट सहित अन्य निर्यात होने वाले उत्पादों के व्यवसायियों को एक प्लेटफॉर्म दिया गया है। इसके शुरुआती परिणाम भी सकारात्मक आए है और उद्यमियों को यहां बैठे-बैठे करोड़ों रुपए के ऑर्डर मिल गए है। उद्यमियों को यह सुविधा लघु उद्योग भारती परिसर में ही दी जा रही है।

उत्पादों का डिस्प्ले व वीडियो कांफ्रेंसिंग
लघु उद्योग भारती परिसर में बने हॉल में हैण्डीक्राफ्ट उद्यमियों के लिए प्रोडक्ट डिस्प्ले की व्यवस्था की गई है। हॉल में वीडियो कांफ्रेंसिंग (वीसी) के जरिए विदेश में बैठे बॉयर व बॉयर एजेंट डिस्प्ले किए गए उत्पादों को पूरी तरह देख परख कर प्रोडक्ट सलेक्ट कर मांग के अनुसार उद्यमी को ऑर्डर दे देते है। सामान्यत यह (वीसी) विदेशी समयानुसार शाम सात से रात दो बजे तक होती है।

नए उद्यमियों को प्रोत्साहन
जिन नए उद्यमियों के पास बड़ी फैक्ट्री या अपने प्रोडक्ट को डिस्प्ले करने के लिए बड़ी जगह नहीं है, ज्यादा भाड़े पर बड़ी जगह नहीं ले सकते है। शहर में ऐसी जगहों के लिए लाखों रुपए लिए जा रहे है। ऐसी स्थिति में उद्यमियों को कम खर्चे में हॉल, वीडियो कांफ्रेंसिंग आदि की सुविधाएं दी जा रही है।

इनका कहना है
उद्यमियों की सुविधा के लिए यह प्रयास किया गया है। इसमें उद्यमियों के समय की बचत होगी, पैसे भी कम खर्च होंगे
- घनश्याम ओझा, प्रदेशाध्यक्ष, लघु उद्योग भारती

लघु उद्योग भारती ने उद्यमियों के साथ आर्टिजन्स को प्रोत्साहित करने के लिए यह पहल की है। शुरुआती चरण में अच्छे परिणाम आए है, उम्मीद है यह पहल आगे तक रंग लाएगी।
- राजेन्द्र राठी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य,लघु उद्योग भारती

हैण्डीक्राफ्ट का घरेलू मार्केट भी बहुत बड़ा है। उद्यमियों के लिए यह प्लेटफॉर्म बिजनेस करने में मददगार साबित होगा।
- डॉ. भरत दिनेश, अध्यक्ष, जोधपुर हैण्डीक्राफ्ट्स एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन

Story Loader