12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Solar Eclipse 2024: इस तारीख को होगा साल का अंतिम सूर्य ग्रहण, 6 घंटे 4 मिनट रहेगी अवधि

Rajasthan News: दुनिया के अलग-अलग देशों में यह ग्रहण दिखेगा। यह ग्रहण दक्षिण अमरीका, उत्तरी अमरीका के दक्षिणी भागों, प्रशान्त महासागर, एटलांटिक महासागर, चिली, अर्जेंटीना, ब्राजील, मैक्सिको, पेरू, न्यूजीलैंड, फिजी आदि देशों में कुछ समय के लिए दिखाई देगा।

less than 1 minute read
Google source verification

Solar Eclipse (Image Source: Patrika)

Annular Solar Eclipse: इस बार पितृपक्ष की शुरुआत जहां चंद्रग्रहण के साथ हुई है, वहीं, पितृ पक्ष पखवाड़े का समापन सूर्यग्रहण के साथ होगा। खास बात यह है कि जिस प्रकार चन्द्रगहण भारत में दिखाई नहीं दिया, इसी प्रकार सूर्यग्रहण भी यहां दिखाई नहीं देगा। इसलिए इसका सूतक काल भी मान्य नहीं होगा। खारिया मीठापुर के पंडित बालमुकुन्द पारीक के अनुसार साल का आखिरी सूर्य ग्रहण एक वलयाकार ग्रहण होगा।

दुनिया के अलग-अलग देशों में यह ग्रहण दिखेगा। यह ग्रहण दक्षिण अमरीका, उत्तरी अमरीका के दक्षिणी भागों, प्रशान्त महासागर, एटलांटिक महासागर, चिली, अर्जेंटीना, ब्राजील, मैक्सिको, पेरू, न्यूजीलैंड, फिजी आदि देशों में कुछ समय के लिए दिखाई देगा। इस ग्रहण की कंकण कृति केवल दक्षिणी चिली और दक्षिणी अर्जन्टीना में ही दिखाई देगी। सूर्य ग्रहण की कुल अवधि- 6 घंटे 04 मिनट तक रहेगी।

यह भी पढ़ें : पुलिस मुख्यालय ने जारी की फर्जीवाड़े करने वाले 419 डिबार परीक्षार्थियों की सूची, आगामी भर्तियों में नहीं मिलेगी नियुक्ति