24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रदेश में आयुष की अंतिम काउंसलिंग 15 अक्टूबर को, 977 सीटें खाली, सभी 3600 अभ्यर्थी बुलाए

प्रदेश के सरकारी व निजी आयुष कॉलेजों में संचालित बीएएमएस, बीएचएमएस, बीयूएमएस और बीएनवाईएस पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए अंतिम काउंसलिंग यानी दूसरा मॉप अप राउण्ड 15 अक्टूबर को जोधपुर स्थित डॉ. सर्वपल्ली राधााकृष्णन् राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय में होगा।

less than 1 minute read
Google source verification
last counselling for AYUSH courses at jodhpur ayurved university

प्रदेश में आयुष की अंतिम काउंसलिंग 15 अक्टूबर को, 977 सीटें खाली, सभी 3600 अभ्यर्थी बुलाए

Story : गजेंद्रसिंह दहिया/जोधपुर. प्रदेश के सरकारी व निजी आयुष कॉलेजों में संचालित बीएएमएस, बीएचएमएस, बीयूएमएस और बीएनवाईएस पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए अंतिम काउंसलिंग यानी दूसरा मॉप अप राउण्ड 15 अक्टूबर को जोधपुर स्थित डॉ. सर्वपल्ली राधााकृष्णन् राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय में होगा। प्रदेश में आयुष की 2358 सीटों में से अब तक 977 सीटें खाली है। सर्वाधिक योगा की 578 सीटें रिक्त है। आयुर्वेद की महज 13 सीटें खाली है। काउंसलिंग के लिए आयुष स्टेट काउंसलिंग बोर्ड आयुर्वेद विवि में बनाया गया है। काउंसलिंग सुबह 10 बजे से शुरू होगी। इसके लिए सभी 3600 पंजीकृत अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।

किसकी कितनी सीटें खाली
विभाग -------- कुल सीटें -------- खाली सीटें

आयुर्वेद -------- 770 -------- 13
होम्योपैथी -------- 785 -------- 385
यूनानी -------- 113 -------- 1
योगा -------- 690 -------- 578

आयुष काउंसलिंग एक दृष्टि में

- 2358 आयुष की सीटें हैं प्रदेश में
- 977 सीटें खाली है अब तक
- 83 फीसदी सर्वाधिक सीटें खाली है योगा की
- 32 आयुष कॉलेज है प्रदेश में
- 11 कॉलेज आयुर्वेद के
- 10 कॉलेज होम्योपैथी के
- 9 कॉलेज योगा व प्राकृतिक चिकित्सा के
- 2 कॉलेज यूनानी चिकित्सा के