6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घरेलू गैस के फाइबर निर्मित नए सिलेंडर लॉन्च

- 5 और 10 किलोग्राम वजन में उपलब्ध होंगे- लोहे के सिलेंडर से रिप्लेस करवा सकेंगे उपभोक्ता

less than 1 minute read
Google source verification
घरेलू गैस के फाइबर निर्मित नए सिलेंडर लॉन्च

घरेलू गैस के फाइबर निर्मित नए सिलेंडर लॉन्च

जोधपुर. तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की ओर से शहर में शुक्रवार को फाइबर निर्मित घरेलू गैस के सिलेंडर लांच किए गए। यह सिलेंडर 5 और 10 किलोग्राम वजन में उपलब्ध कराए गए हैं। एक 10 किलोग्राम सिलेंडर का गैस युक्त कुल वजन 16 किलोग्राम है। उपभोक्ता अपने लोहे के सिलेंडर से इन्हें रिप्लेस करवा सकेंगे और सामान्य सिलेंडर की तरह इनकी भी घर-घर डिलीवरी शुरू की जाएगी।

रातानाडा स्थित वीर शिव गैस पर राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत की ओर से फाइबर निर्मित घरेलू सिलेंडर लॉन्च किया गया। पहला कनेक्शन पूर्व राजपरिवार की ओर से जगत सिंह ने प्राप्त किया। लॉन्च के मौके पर एलपीजी बिक्री प्रमुख ज्योति मीणा, क्षेत्रीय अधिकारी संजय मीणा और वीर शिव गैस सर्विस के प्रबंधक मोहन सिंह मौजूद थे।

आग में नहीं फटेगा
इंडियन ऑयल के प्रबंधक अंकुश भार्गव ने बताया कि फाइबर ग्लास का बना होने के कारण यह लोहे के सिलेंडर से ज्यादा सुरक्षित और आकर्षक है। रेगुलेटर इसमें पहले वाला ही लगेगा। सिलेंडर की खासियत यह है कि यह आग में भी नहीं फटेगा।

यह रखी है कीमत
कंपनी ने दस किलोग्राम कम्पोजिट सिलेंडर की सुरक्षा राशि 3350 रुपए और पांच किलोग्राम सिलेंडर की सुरक्षा राशि 2150 रुपए रखी है।