जोधपुर।
पंजाब के कुख्यात बदमाश लॉरेंस बिश्नोई (lawrence bishnoi) के साथी रहे मण्डोर थाने के हिस्ट्रीशीटर पवन सोलंकी (Historysheeter pawan solanki) ने सोशल मीडिया में वीडियो वायरल कर पुराने साथियों को धमकियां दी। पुलिस में फिलहाल कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया है। (HS pawan solanki thret rivals from viral video)
हिस्ट्रीशीटर पवन सोलंकी ने वायरल वीडियो में कहा कि वह पिछले काफी समय से सहन कर रहा था। सोचा कुछ काम-धंधा कर लूं, लेकिन कुछ लोगों को यह हजम नहीं हो रहा है।इज्जत सहन नहीं हो रही है। किसान का उदाहरण देते हुए सोलंकी ने कहा कि किसान फसल बोता है तो साथ ही जंगली घास भी उगती है। कीड़े भी हो जाते हैं। इन सबसे छूटकारा पाने का इलाज किसान के पास होता है। इसलिए वह दवाई का छिड़काव करता है।
उसके ग्रुप में भी कुछ ऐसे लोग हैं जो अब कीड़े बन गए हैं। जो उसकी बातें इधर-उधर कर रहे हैं। उनको चेतावनी है कि शांति से काम करने दें। वरना उसे पता है कि कीड़ों का कैसे इलाज करना है। कैसे मारना है।बच्चों की आड़ में गलत पोस्टें अपलोड की जा रही हैं जो गलत है।
यह वीडियो कब का है और कहां से वायरल किया गया है इस संबंध में पता नहीं लग पाया है।
खुली चेतावनी, जहां लड़ना है वहां बुलाओ
वायरल वीडियो में हिस्ट्रीशीट ने खुली चेतावनी दी कि उसके खिलाफ ओछी हरकतें की जा रही हैं। वो बंद कर दें। अगर लड़ना है तो सीधे सम्पर्क करो। जहां बुलाओगे वहां आऊंगा।
लॉरेंस के गुर्गों को दी थी पनाह
जेल में बंद रहने के दौरान पवन सोलंकी का कुख्यात बदमाश लॉरेंस बिश्नोई से सम्पर्क हुआ था। दोनों में मित्रता हो गई थी। लॉरेंस ने रंगदारी के लिए जोधपुर में पांच साल पहले ट्रैवल्स मालिक व निजी अस्पताल संचालक के घर पर कई फायरिंग कराई थी। रंगदारी न देने पर सरदारपुरा सी रोड पर मोबाइल व्यवसायी वासुदेव इसरानी की गोली मारकर हत्या करवा दी गई थी। हत्या के बाद फरार होने वाले लॉरेंस के बदमाशों को पवन सोलंकी ने छुपने की जगह मुहैया करवाई थी। जिस पर उसे गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल वह काफी समय से जमानत पर है।
लम्बे समय से उदयपुर में है हिस्ट्रीशीटर
मण्डोर थानाधिकारी मनीष देव का कहना है कि वायरल वीडियो कहां और कब बनाया गया है, इसका पता लगाया जा रहा है। पवन सोलंकी काफी समय से उदयपुर में है, जहां उसने झील पर नौकायन का ठेका ले रखा है। वीडियो में किसी का नाम लेकर धमकियां नहीं दी गईं हैं। ऐसे में फिलहाल किसी ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है।