23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

जोधपुर में हुई फायरिंग में गैंगस्टर लॉरेंस के इस भांजे की रही थी प्रमुख भूमिका, यूं हुआ गिरफ्तार

ट्रैवल्स ऑफिस में फायरिंग के प्रयास का मामला

Google source verification

जोधपुर. रंगदारी वसूलने के लिए ट्रैवल्स ऑफिस में फायरिंग करने के मामले में शास्त्रीनगर थाना पुलिस ने मंगलवार को पंजाब की सिरसा जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई के भांजे को गिरफ्तार किया। उसने जोधपुर जेल में बंद रहने के दौरान लॉरेंस को शहर के नामचीन लोगों की जानकारी दी थी।

थानाधिकारी रमेश शर्मा केअनुसार प्रकरण में आरोपी फाजिल्का (पंजाब) जिले में दूतारावली निवासी सचिन उर्फ संदीप (25) पुत्र शिवदत्त बिश्नोई को सिरसा से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर मंगलवार को जोधपुर लाया गया। उससे चार मार्च, 2017 को जैन ट्रैवल्स में घुसकर फायरिंग करने के प्रयास के मामले में गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।

आरोपी सचिन वर्ष 2017 में बीकानेर के नोखा में एक मामले में गिरफ्तार हुआ था। उसे बीकानेर और फिर जोधपुर जेल शिफ्ट किया गया था। जोधपुर जेल में उसका सम्पर्क हीरा उर्फ हरेन्द्र जाट और विष्णु बिश्नोई से हुआ। दोनों ने उसे रंगदारी के लिए ट्रैवल्स संचालक व चिकित्सक के बारे में जानकारी दी। सचिन ने अपने मामा लॉरेंस को अवगत करा दिया था। लॉरेंस ने अपने गुर्गे भेजकर पहले ट्रैवल्स कम्पनी के ऑफिस भेजे और फिर दोनों के बंगले भेजकर फायरिंग कराई थी।