जोधपुर

एलडीसी व दलाल 4 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार

- नाचना में उपनिवेशन के उपायुक्त कार्यालय में कार्रवाई

less than 1 minute read
Aug 23, 2023
एलडीसी व दलाल 4 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार

जोधपुर/पोकरण।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने जैसलमेर जिले के नाचना गांव में उपनिवेशन के उपायुक्त कार्यालय में चार हजार रुपए रिश्वत लेने पर कनिष्ठ लिपिक व दलाल को मंगलवार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। इनके आवास व अन्य स्थानों की तलाशी ली जा रही है।
एसीबी के उप महानिरीक्षक हरेन्द्र कुमार महावर ने बताया कि नाचना के उपनिवेशन उपायुक्त कार्यालय के एलडीसी बीकानेर में जयनारायण व्यास थानान्तर्गत तिलक नगर निवासी देवीलाल पुत्र भंवरलाल व बतौर मध्यस्थ नाचना गांव के मेघवालों का मोहल्ला निवासी चैलूराम पुत्र पदमाराम को चार हजार रुपए रिश्वत लेने पर गिरफ्तार किया गया है।
परिवादी ने लिखित शिकायत में आरोप लगाया था कि पुत्रों व पुत्री के नाम उपनिवेशन कार्यालय की ओर से आवंटित स्मॉल पेज, मीडियम पेच भूमि खारिज नहीं करने, दावा नोटिस की नकल प्रति देने के बदले एलडीसी ने 25 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी। ब्यूरो की जैसलमेर चौकी के उपाधीक्षक संग्रामसिंह ने गोपनीय सत्यापन करवाया तो 25 हजार रुपए की मांग कर 8 हजार रुपए लेने पर सहमत होने की पुष्टि हुई थी। तब मंगलवार को ट्रेप कार्रवाई कर दोनों को गिरफ्तार किया गया।

Published on:
23 Aug 2023 12:23 am
Also Read
View All

अगली खबर