
दुकान से एलइडी व कपड़े चुराए, सात घंटे में दोनों गिरफ्तार
जोधपुर.
देवनगर थाना पुलिस ने सेन्ट्रल अकादमी स्कूल चौराहे के पास दुकान का ताला तोड़कर एलइडी व कपड़े चुराने के सात घंटे में शुक्रवार को दो युवकों को गिरफ्तार किया। चोरी की एलइडी व कपड़े बरामद किए गए हैं।
सहायक पुलिस आयुक्त (प्रतापनगर) नीरज शर्मा ने बताया कि हरिओम नगर निवासी अशोक जनवानी की सेन्ट्रल अकादमी स्कूल चौराहे के पास बिलिडंग में न्यू नेशनल गारमेंट नामक कपड़े व जूतों की दुकान है, जहां गुरुवार रात ताले तोड़कर चोरों ने कीमती एलइडी व कपड़े चुरा लिए थे। मालिक को शुक्रवार सुबह चोरी का पता लगा तो पुलिस में मामला दर्ज कराया। थानाधिकारी सोमकरण के नेतृत्व में पुलिस ने संदिग्धों से पड़ताल के बाद सात घंटे में मूलत: जालोड़ा हाल पाल लिंक रोड पर राजीव गांधी कॉलोनी निवासी अयूब उर्फ अब्दुल पुत्र सुल्तान और चौहाबो में सेक्टर-9 निवासी मुकेश पुत्र दयाराम ओड को गिरफ्तार किया। इनसे एलइडी व कपड़े बरामद किए गए।
Published on:
08 May 2021 12:55 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
