6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घरों में मनाई जाएगी आज लोहड़ी, गुरुद्वारों में होगी अरदास

पंजाबी समाज घरों में ही मनाएगा पर्व

less than 1 minute read
Google source verification
 घरों में मनाई जाएगी आज लोहड़ी, गुरुद्वारों में होगी अरदास

घरों में मनाई जाएगी आज लोहड़ी, गुरुद्वारों में होगी अरदास

जोधपुर. पंजाबी समाज जोधपुर की ओर से लोहड़ी पर्व बुधवार को घरों में ही मनाया जाएगा। पंजाबी समाज के सदस्यों की ओर से सामूहिक रूप से मनाई जाने वाली पारम्परिक लोहड़ी और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन इस बार जिला प्रशासन की गाइडलाइन के कारण नहीं किया जाएगा। पंजाबी समाज जोधपुर के अध्यक्ष सुनील तलवार ने सभी पंजाबी समाज के सदस्यों और परिवारों को अपने अपने घरों में ही परिवार के साथ लोहड़ी पर्व मनाने की अपील की है। पावटा ए रोड स्थित गुरुद्वारा गुरुनानक दरबार में लोहड़ी पर्व के उपलक्ष्य में शाम को सबद कीर्तन का आयोजन होगा। ज्ञानी बच्चन सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन की गाइडलाइन के चलते सीमित संख्या में समाज के लोग एकत्र होकर लोहड़ी पर्व मनाएंगे । शाम 6.30 बजे से 7.30 बजे तक कीर्तन ओर सरबत के भले के लिए अरदास की जाएगी।

पंजाबी समाज जोधपुर की ओर से लोहड़ी पर्व बुधवार को घरों में ही मनाया जाएगा। पंजाबी समाज के सदस्यों की ओर से सामूहिक रूप से मनाई जाने वाली पारम्परिक लोहड़ी और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन इस बार जिला प्रशासन की गाइडलाइन के कारण नहीं किया जाएगा।