
AGRI--बेमौसम बारिश से मूंग-मूंगफली को नुकसान
जोधपुर।
जिले में खरीफ सीजन की फ सलों की कटाई के समय रविवार को हुई बेमौसम बरसात से फ सलों को नुकसान पहुंचा है।क्षेत्र में इस सीजन में 14 लाख हेक्टेयर में बुवाई हुई थी। जिसमें से अगेती फ सलें किसानों ने कटाई करके भंड़ारण कर ली लेकिन अधिकतर फ सलें अभी भी कटाई व थ्रेसिंग की प्रक्रिया में है। ऐसे में रविवार को हुई बेमौसम बरसात से खेतों में काटकर सूखने को छोड़ी हुई मूंग, मूंगफ ली, बाजरा के साथ ही कपास की खड़ी फ सल में भी नुकसान हुआ है। किसानों के अनुसार खेतों में कटी हुई फ सल के भीगने से फ सल की गुणवत्ता खराब हो गई है। इससे किसानों को फ सल के बाजार भाव 30-40 प्रतिशत कम होने का डर सता रहा है।
-----
70 प्रतिशत फसल खेतों में
बारिश से बड़ी मात्रा में मूंगफ ली की फ सल खऱाबे की आशंका है। जिले में एक लाख चालीस हजार हैक्टेयर में मूंगफ ली तथा दो लाख हैक्टेयर में मूंग की फ सल की बुवाई हुई थी, जिसमें से 60-70 प्रतिशत फ सलें खेतों में है। ऐसे में इन फ सलों को ज्यादा नुकसान हुआ है।
---
बाजरा में बढ़ सकता है नुकसान
टिड्डी के कारण नष्ट होने के कारण पुन: बोई बाजरे की पछेती फ सलें भी अभी खेतों में है। ऐसे में बाजरे की फ सल में भी 35-40 प्रतिशत नुकसान की आशंका है। अगर जल्दी ही मौसम साफ नहीं हुआ तो बाजरे के सिट्टे में बीजों के अंकुरण व सडऩे से नुकसान बढ़ सकता है।
----------
Published on:
19 Oct 2020 06:05 pm

बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
