
जोधपुर. सूर्यनगरी में मनाए जाने वाले अनूठे धींगा गवर को पूजने वाली तीजणियां गवर माता विदाई की पूर्व संध्या पर सोमवार शाम पवित्र जलाशयों से लोटियों में पानी लाकर गवर माता को अर्पण करने की रस्म निभाई। फोटो : मनोज सैन

पदमसर जलाशय पर देर रात तक लोटियों के मेले की धूम रही। मेले में गवर पूजने वाली तीजणियां सिर पर लोटियां लिए गाजे-बाजों के साथ पहुंची। फोटो : मनोज सैन

गवर पूजने वाली तीजणियों के साथ बालिकाओं और युवतियों में भी खासा उत्साह नजर आया। फोटो : मनोज सैन

नख से शिख तक शृंगारित तीजणियां समूह के रूप में मंगल गीत गाते हुए जलाशय तट पर पहुंची। कई तीजणियां रंग बिरंगे साफे में पहुंची। फोटो : मनोज सैन

रानीसर जलाशय पर भीतरी शहर के विभिन्न क्षेत्रों से तीजणियां समूह के रूप में गाजे-बाजों के साथ पहुंची। फोटो : मनोज सैन

तीजणियों ने पुष्प-तुर्रे-किलंगी एवं नीम की टहनियों से सुसज्जित चांदी-पीतल-तांबे एवं स्टील के कलात्मक मीनारनुमा लोटियों में पवित्र जल भरा और पूजन के बाद पुन: गवर पूजन स्थल पहुंचकर गवर माता का जलाभिषेक किया। फोटो : मनोज सैन