
बीस माह में 100 रुपए महंगा हुआ घरेलू गैस का सिलेण्डर
जोधपुर. देश में सार्वजनिक क्षेत्र की तीनों तेल कम्पनियों इंडियन ऑयल, एचपीसीएल और बीपीसीएल ने पिछले बीस महीनों में घरेलू गैस के सिलेण्डर के दामों में 100 रुपए की रिकॉर्ड वृद्धि करअब सब्सिडी खत्म कर दी है। जनवरी 2019 में जोधपुर में 14.2 किलो का घरेलू गैस का सिलेण्डर 500.42 रुपए में मिल रहा था, वही सिलेण्डर अब 601.50 रुपए में घर पहुंच रहा है। जुलाई 2019 से लेकर जनवरी 2020 के दौरान तेल कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर की कीमत में औसतन प्रतिमाह 10 रुपए के हिसाब से 63 रुपए की बढ़ोतरी की थी।
सिलेण्डर की कीमत 400 से 500 रुपए होने में 5 साल का समय लगा था। वर्ष 2013 में घरेलू गैस का सिलेण्डर करीब 390 रुपए का था जो 2019 में जाकर 500 रुपए का हुआ। इसके बाद सब्सिडी खत्म करने पर उतरी सरकार ने तेजी से घरेलू गैस की कीमतें बढ़ा दी।
अब खाते में सब्सिडी नहीं
बरसों बाद केंद्र सरकार ने घरेलू गैस पर सब्सिडी लगभग खत्म कर दी है। पिछले चार महीने से बैंक खाते में एक भी रुपया नहीं आ रहा है। सितम्बर में सिलेण्डर की कीमत 601.50 रुपए तय की गई है। वर्ष 2013 में डायरेक्टर बेनेफिट ट्रांसफर (डीबीटी) स्कीम लागू करने के समय घरेलू गैस के सिलेण्डर की कीमत 390 रुपए थी।
कोरोना के कारण बची सब्सिडी
कोरोना के कारण कच्चे तेल में गिरावट आने से सरकार ने मई में सब्सिडी खत्म कर दी। उज्जवला योजना के ग्राहकों को मार्जिन सब्सिडी जरूर दी जा रही है। सरकार केरोसिन पर भी धीरे धीरे सब्सिडी खत्म कर रही है।
Published on:
03 Sept 2020 11:30 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
