जोधपुर.
जिले के हार्डकोर की हत्या के लिए 80 लाख रुपए की सुपारी देने के मामले में चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस ने दो आरोपियों से लग्जरी कार व एसयूवी जब्त की गई। वहीं, एक और हिस्ट्रीशीटर सहित अन्य आरोपियों की तलाश के प्रयास किए जा रहे हैं।
थानाधिकारी लिखमाराम ने बताया कि प्रकरण में मूलत: नाथड़ाऊ हाल पाल रोड पर सरदार पटेल नगर निवासी शंभुसिंह उर्फ सुभाष कड़वासरा, मूलत: जैसलमेर में भणियाणा हाल श्याम मनोहर नगर निवासी मनोहरसिंह, मूलत: नागौर में आकेली बी हाल बनाड़ में रूपनगर निवासी मनोहरसिंह आकेली पुत्र हड़मानसिंह, श्रीराम नगर निवासी दिनेश बम्बानी व मूलत: नांदिया प्रभावती हाल शंकर नगर निवासी विक्रमसिंह रिमाण्ड पर हैं। रालोपा के सदस्य सुभाष कड़वासरा की निशानदेही से लग्जरी कार और मनोहरसिंह भणियाणा से एसयूवी जब्त की गई है। जो सुपारी देने में काम ली गई थी।
इस मामले में हिस्ट्रीशीटर लवजीतसिंह की भूमिका भी सामने आई है। जो अभी तक पकड़ में नहीं आया है। रिमाण्ड पर चल रहे आरोपियों से सुपारी के अग्रिम देने के लिए एकत्रित 40 लाख रुपए से 25 लाख रुपए बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं।