
Maharaja express
शाही ट्रेन गुरुवार सुबह जोधपुर के बजाय बीकानेर जा पहुंची। जैसे ही ट्रेन बीकानेर पहुंची तो ट्रेन में मौजूद अधिकारियों के हाथपांव फूल गए। ऐसे में तुरंत ट्रेन को बीकानेर से जोधपुर के लिए रवाना किया गया और ट्रेन दोपहर 12 बजे जोधपुर पहुंची।
जानकारी के अनुसार ट्रेन को सुबह 6 बजे जोधपुर स्टेशन पहुंचना था, लेकिन ट्रेन चालक ने मेड़ता रोड स्टेशन से जोधपुर के बजाय बीकानेर रूट पर ट्रेन को मोड़ दिया।
शायद पुराने रूट चार्ट से संचालित कर दी ट्रेन
छह माह पहले एक एडवाइस आई थी कि ट्रेन को एक दिन के लिए फुलेरा से सीधे भगत की कोठी लाना था। चूंकि यह छह माह पहले की एडवाइस थी शायद रिपीट नहीं हुई, इसलिए शायद इसे नॉर्मल रूट पर बीकानेर के लिए डायवर्ट कर दिया। फिर भी हम इस बारे में पता करवा रहे हैं कि ऐसा क्यों हुआ।
Published on:
24 Mar 2017 05:56 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
