
कोरे कागज पर उकेरी महानायक की तस्वीर
जोधपुर. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को रविवार को उनके 78वें जन्मदिन की पूर्व संध्या पर शनिवार को जोधपुर की एक बाल चित्रकार लेविशा मालवीय ने पेंटिग बनाकर अपने अदांज में बिग-बी को जन्मदिन की शुभकामना दी है। सरदारपुरा निवासी लेविशा को बचपन से पेंटिग बनाने का शौक रहा है। इन्होंने 17 सितंबर को पीएम नरेन्द्र मोदी की पेंटिग बनाकर उनको जन्मदिन की बधाई दी थी। बिग-बी की पेंटिंग में उनकी पत्नी सांसद जया बच्चन को भी साथ दिखाया गया है।
जॉयन्ट्स ग्रुप का शपथग्रहण समारोह आज
जोधपुर. जॉयन्ट्स ग्रुपों का वर्चुअल शपथ ग्रहण समारोह रविवार को शाम पांच बजे आयोजित किया जाएगा। जॉयन्ट्स ब्रांच-९ के प्रदेशाध्यक्ष देवेन्द्र गेलड़ा ने बताया कि ग्रुप ऑफ जोधपुर ब्लूसिटी, आशापूर्णा पाल तथा दो नए महिला ग्रुप संस्कृति एवं रॉयल क्वीन का वर्चुअल शपथ ग्रहण समारोह रविवार को आयोजित होगा।
बढ़ी राज्य स्तरीय साहित्य प्रतियोगिता की अंतिम तिथि
जोधपुर. कला, संस्कृति, शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध सृजना संस्था की ओर से सूर्यनगरी के ख्यातनाम साहित्यकार आचार्य लक्ष्मीकांत जोशी की स्मृति में प्रति वर्ष काव्य विधा पर आयोजित होने वाली अखिल राजस्थान स्तरीय साहित्य प्रतियोगिता की अंतिम तिथि कोरोना-काल के कारण बढ़ा कर 16 नवम्बर कर दी गई है । सृजना के सचिव हरीदास व्यास ने बताया प्रतियोगिता में केवल राजस्थान के मूल निवासी अथवा पिछले दस वर्षों से राजस्थान में निवास करने वाले रचनाकार ही भाग ले सकते हैं ।
Published on:
10 Oct 2020 08:44 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
