19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आपत्तिजनक सीडी में मदेरणा और भंवरी ही थे

एएनएम भंवरी देवी के अपहरण व हत्या के मामले में सोमवार को नई दिल्ली स्थित सीएफएसएल के वरिष्ठ

less than 1 minute read
Google source verification

image

Mukesh Kumar Sharma

Jan 05, 2016

jodhpur

jodhpur

जोधपुर।एएनएम भंवरी देवी के अपहरण व हत्या के मामले में सोमवार को नई दिल्ली स्थित सीएफएसएल के वरिष्ठ वैज्ञानिक गौतम रॉय ने अदालत में पेश होकर बयान दिए। उन्होंने कहा कि विवादित आपत्तिजनक सीडी में दिखाई देने वाले महिपाल मदेरणा व भंवरी देवी ही थे।


अनुसूचित जाति-जनजाति मामलों की विशेष अदालत के न्यायाधीश महेन्द्र कुमार सिंहल की अदालत में मामले की सुनवाई हुई। सीबीआई के विशिष्ट लोक अभियोजक अशोक जोशी ने रॉय के बयान करवाए। जिसमें रॉय ने बताया कि स्पेशल क्राइम ब्रांच के पुलिस अधीक्षक ने एक सीडी व पूर्व कैबिनेट मंत्री महिपाल मदेरणा और भंवरी देवी की फोटो परीक्षण के लिए भेजी थी।

सीएफएसएल से इस सम्बन्ध में राय मांगी गई थी कि सीडी में दिखाई देने वाले शख्स भेजे गए फोटोग्राफ्स से मेल खाते हैं अथवा नहीं। गवाह का मुख्य परीक्षण पूरा होने के बाद आरोपी मदेरणा की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता जगमाल सिंह चौधरी ने जिरह शुरू की, लेकिन समयाभाव के कारण पूरी नहीं हो सकी। सुनवाई मंगलवार को भी जारी रहेगी।