12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

जोधपुर में साकार हुई शाही परम्परा, मारवाड़ में मनाया जा रहा पूर्व सांसद गजसिंह का जन्मदिन

मारवाड़ के पूर्व राजपरिवार, पूर्व जागीरदार व गणमान्य नागरिक समारोह में शरीक होकर महाराजा को शुभकामनाऐं देने के लिए उपस्थित हुए हैं।

2 min read
Google source verification
royal family of jodhpur

maharaja gajsingh, Royal Family of Jodhpur, ex MP gaj singh, HH Gaj SIngh, gaj singh jodhpur, jodhpur news

जोधपुर . मारवाड़ के सांस्कृतिक दूत के रूप में विश्व में अपनी विशिष्ट पहचान बनाने वाले पूर्व राजघराने के पूर्व सांसद गजसिंह का 70वां जन्मदिन तिथि अनुसार पौष सुदी बीज बुधवार को उम्मेद भवन पैलेस की बारादरी में विशेष रूप से सजाए दरबार शामियाने में परम्परानुसार मनाया जा रहा है। मारवाड़ के पूर्व राजपरिवार, पूर्व जागीरदार व गणमान्य नागरिक समारोह में शरीक होकर महाराजा को शुभकामनाऐं देने के लिए उपस्थित हुए हैं।

मर्दाना दरबार में मुख्य समारोह


निजी सचिव जगतसिंह राठौड़ ने बताया कि बारादरी में प्राचीन परम्परानुसार बैठक व्यवस्था की जा रही है। पूर्व सांसद गजसिंह के बांयी तरफ युवराज शिवराजसिंह बैठेंगे। साथ ही अन्य बैठक व्यवस्था परम्परानुसार रहेगी। सबसे पहले गजसिंह की राजपुरोहितों व राजपण्डितों की ओर से परम्परानुसार मंत्रोच्चारण के साथ तिलक आरती की जाएगी एवं उसके बाद नजर निछरावल शुरू होगी। सबसे पहले उनके पुत्र शिवराजसिंह जन्मदिन की शुभकामनाओं के साथ नजर निछरावल करेंगे। इसके बाद पूर्व राजघराने के दिलीपसिंह सहित पूर्व महाराजधिराज, पूर्व महाराज, पूर्व रावराजा, पूर्व सिरायत, पूर्व ताजमी जागीरदार, पूर्व ताजमी, पूर्व मुस्तदी, विशिष्ट नागरिक, गजसिंह के अतिथि, जागीरदार व सरदार, नागरिक, पुराने नए स्टाफ की ओर से नजर निछरावल कर जन्मदिन की शुभकामना दी जाएगी।


मेहरानगढ़ व जसवन्तथड़ा में पूजा-अर्चना


इससे पहले पूर्व सांसद गजसिंह प्रात: मेहरानगढ़ दुर्ग में स्थित मा चामुण्डा, बाड़ी के महल मन्दिर व कुलदेवी मा नागणेच्या, जरनेश्वरी व चिडिय़ानाथ जी की पूजा-अर्चना की व जसवन्तथड़ा पर पूर्वजों के स्मारकों पर पुष्पांजलि अर्पित की।

उम्मेद भवन पैलेस में होगी आरती


मेहरानगढ़ से उम्मेद भवन पैलेस पहुंचने पर मुख्य प्रवेश द्वार पर उनकी पुत्री शिवरंजनी राजे पूर्व सांसद गजसिंह की अगवानी कर आरती करेंगी व मेहरानगढ़ बैण्ड की ओर से धूंसा वादन किया जाएगा।

जनाना दरबार हॉल में नजर निछरावल


जनाना दरबार हॉल में पूर्व सांसद गजसिंह, राजमाता कृष्णा कुमारी और बड़े बाईजीलाल व भुआसा से आशीर्वाद लेंगे। उसके बाद बाईजीलाल, भंवर बाईजीलाल, पत्नी, युवरानी साहिबा सहित अन्य पूर्व राजपरिवार के सदस्यों द्वारा नजर निछरावल कर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी जाएगी।

जोधपुर पहुंचीं जानी-मानी हस्तियां

पूर्व सांसद गजसिंह के जन्मदिन समारोह में शामिल होने के लिए मारवाड़ सहित विभिन्न जगहों से जानी-मानी हस्तियों का सोमवार से ही जोधपुर पहुंचना शुरू हो गया। समारोह में शामिल होने के लिए जम्मू-कश्मीर के विधायक अजातशत्रु सिंह, सांसद दुष्यंतसिंह, ग्वालियर राजघराने से जुड़ी प्रियदर्शिनीराजे सिंधिया एवं जयपुर से पद्मिनी देवी मंगलवार को पहुंचीं। पंद्रहवें वित्त आयोग के अध्यक्ष एनके सिंह व पद्मनाभसिंह सोमवार को ही पहुंच गए थे। संगीतकार एआर रहमान की टीम के प्रमुख ड्रमवादक शिवामणि के संयोजन में टीम के सदस्यों ने मंगलवार शाम उम्मेद भवन में संगीतमय प्रस्तुति दी। इस अवसर पर होने वाले समारोह के लिए खासतौर पर शाही शामियाना सजाया गया है।