23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंतरराष्ट्रीय माहेश्वरी महोधिवेशन व ग्लोबल एक्सपो में होगा लाइट एंड साउंड शो

जोधपुर. अखिल भारवर्षीय माहेश्वरी महासभा के सान्निध्य में पश्चिमी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा व जोधपुर जिला माहेश्वरी सभा के संयुक्त तत्चावधान में जोधपुर एयरपोर्ट रोड स्थित पोलो ग्राउंड में 4 से 7 जनवरी तक अंतरराष्ट्रीय माहेश्वरी महोधिवेशन व ग्लोबल एक्सपो का आयोजन किया जाएगा।  

2 min read
Google source verification

जोधपुर

image

MI Zahir

Dec 23, 2018

Maheshwari Global Expo : There will be Light and Sound Show

Maheshwari Global Expo : There will be Light and Sound Show

जोधपुर.अखिल भारवर्षीय माहेश्वरी महासभा के सान्निध्य में पश्चिमी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा व जोधपुर जिला माहेश्वरी सभा की साझा मेजबानी में जोधपुर एयरपोर्ट रोड स्थित पोलोग्राउण्ड में 4 से 7 जनवरी तक अंतरराष्ट्रीय माहेश्वरी महोधिवेशन व ग्लोबल एक्सपो का आयोजन होगा। इसके तहत 5 जनवरी शाम को 'नीलकण्ठ लाइट एंड साउंड शो होगा, जिसमें नृत्य नाटिका के माध्यम से सामाजिक विसंगतियों व दैनिक जीवन के सरोकारों से ताल्लुक रखने वाली समस्याओं पर तीखा प्रहार किया जाएगा।

हर काम विशेषज्ञ को
कार्यक्रम की परिकल्पना चन्द्रा बूब व निर्देशन थिएटर विशेषज्ञ अजयकरण जोशी करेंगे। आकाशवाणी के वरिष्ठ उद्घोषक जफर खान सिन्धी अपनी आवाज से माहौल में मिठास घोलेंगे। कोरियोग्राफी-कंचन जाजू, प्रेरणा राठी और ख्याति जाजू करेंगी। वहीं स्वर राजेंद्र वैष्णव व अजय पुरोहित के होंगे।

लाइटिंग व साउंड की शानदार जुगलबंदी
अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महसभा के महामंत्री व मुख्य समन्वयक संदीप काबरा ने बताया कि लाइटिंग व साउंड की शानदार जुगलबंदी से समायोजित 'नीलकंठ लाइट एंड साउंड शो अपने आप में कई खूबियां समेटे हुए होगा। इस शो में नाटिका के माध्यम से कलाकार अपनी संजीदा प्रस्तुतियों से सामाजिक विसंगतियों पर प्रहार कर अपने उद्देश्य में बखूबी कामयाब होंगे। चंद्रा बूब व उनकी टीम इसे ऐतिहासिक बनाने में लगी हुई है।

ख्यातनाम कलाकारों की प्रस्तुतियों से लबरेज
चंद्रा बूब ने बताया कि 'नीलकंठ लाइटएंड साउंड शो रेखा भूतड़ा, महक डागा, निधि सोनी, रानू माछर, प्रियंका डागा, पूनम बूब, कृतिका बूब, गरिमा मूथा, अर्पिता डागा, डिम्पल माहेश्वरी, नन्दिनी मानधना, नेहा चाण्डक,प्रज्ञा माहेश्वरी, प्रियंका भूतड़ा, रंजना राठी, शर्मिला मनिहार, मनीषा झंवर, विनीता पुंगलिया, मानसी शारदा, पूजा डागा, राधिका बजाज, राधिका बूब, अनामिका बूब, राधिका राठी, विन्नी माहेश्वरी, हिमानी राठी, दृष्टि राठी, अदीति शारदा, नेहा शारदा, मेघा लोहिया, ज्योति चाण्डक, प्रियंका जाजू व राधिका जाजू सहित ख्यातनाम कलाकारों की शानदार प्रस्तुतियों से लबरेज रहेगा।

व्यापक स्तर पर तैयारियां
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को लेकर समाज में उत्साह है। इस आयोजन की बड़े पैमाने पर तैयारियों की जा रही हैं। समाज के लोग बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। अदीति बिड़ला, भूमि माहेश्वरी, सुषमा धूत, रिचा काबरा, रुचि राठी, राधिका भण्डारी, सोनाक्षी बूब, मनीषा सोनी, अनू डागा, प्रीति मूंदड़ा, मानसी शाह, ममता मूथा, दीपिका जाजू, अर्चना मंत्री, दमयंती राठी, शीतल राठी, सोनाली गट्टानी, अदीति राठी, मोक्षिता राठी, पूनम डागा,निशिका लद्यड़, चारु माहेश्वरी, चहेती राठी, मानसी राठी, अवनी मोदी, ध्वनि माहेश्वरी, जीनल माहेश्वरी, सलोनी पुंगलिया, देवांशी पुंगलिया, किरण अटल, तनवी माहेश्वरी, रिद्धिमा शारदा, सुनहरी, सुहानी, मानसी, नेहा मूंदड़ा, बसंत बूब, छाया राठी कमला मूंदड़ा और सुमन मानधना भी अपनी कला से लोगों को मोहित करेंगी। सभी कलाकार दिन-रात तैयारियों में लगे हुए हैं।