
बीच-बचाव करने आए युवक पर चाकू से अंधाधुंध वार, हालत गंभीर
जोधपुर।
मण्डोर उद्यान के बाहर दुकान के पास आपसी रंजिश के चलते परिचित युवक से मारपीट में बीच-बचाव करना एक युवक के लिए भारी पड़ गया। जब उस पर चाकू से हमला कर दिया गया। हमलावर फरार हो गए।
पुलिस के अनुसार मण्डोर उद्यान के पास दोपहर में बाबू भील को कुछ युवकों से विवाद हो गया। युवक बाबू से मारपीट करने लग गए। इस पर उसने अपने परिचित गोविंदसिंह को बुला लिया। उसके बीच-बचाव करने पर हमलावर ने चाकू निकाल लिया और बीच-बचाव करने आए गोविंदसिंह पर हमला कर दिया। चाकू का एक वार कंधे के पास और एक अन्य घाचल बांह में लगा। जिससे उसके खून बहने लग गया। आस-पास के लोग बीच-बचाव करने आए तो हमलावर भाग गए। बाद में घायल को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने बाबू भील की ओर से अनिल मेघवाल व अन्य के खिलाफ मारपीट व अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। हमलावर पकड़े नहीं जा सके हैं।
Published on:
05 Feb 2024 12:20 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
